बड़ी खबरें

IAS Artika Shukla : डॉक्टरी छोड़ चुनी आईएएस बनने की राह, बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी….

IAS Artika Shukla: Left medicine and chose the path of becoming an IAS, cracked UPSC in the first attempt without coaching....

IAS Artika Shukla : यूपीएससी की परीक्षा कठिन होने के बावजूद भी हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेता है। कुछ अभ्‍यर्थियों को यूपीएससी पास करने में कई सालों का वक्त लग जाता है। वहीं कुछ हर मुश्किल को पार कर पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर लेते है। आज की कहानी है आईएएस अर्तिका शुक्ला (IAS Artika Shukla) की जिन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई बीच में छोड़कर बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी की और पहले ही प्रयास में चौथी रैंक पाकर आईएएस अफसर बन गई।

खास बात तो यह है कि यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए अर्तिका ने अपने भाइयों का मार्गदर्शन और नोट्स का सहारा लिया जो पहले से ही सिविल सेवा के अधिकारी है। बता दें कि बनारस की रहने वाली अर्तिका शुक्ला (IAS Artika Shukla) आईएएस टीना डाबी की दोस्त है। आइए जानते है आईएएस की प्रेरणादायक कहानी के बारे में…

IAS Artika Shukla : डॉक्टरी छोड़ चुनी आईएएस बनने की राह, बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी....
IAS Artika Shukla : डॉक्टरी छोड़ चुनी आईएएस बनने की राह, बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी….

IAS अर्तिका शुक्ला का परिचय (IAS Artika Shukla)

आईएएस अधिकारी अर्तिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। उनके पिता ब्रजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर और मां लीना शुक्ला गृहणी हैं। अर्तिका की यूपी के वाराणसी के सेंट जोन स्कूल से पढ़ाई लिखाई हुई है। स्कूल से पढ़ने के बाद नई दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से MBBS किया। इसका कारण यह था कि बचपन से पढ़ने में होशियार अर्तिका ने अपने पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहती थी, इसके बाद PGIMR में एमडी में एडमिशन लिया।

IAS Artika Shukla : डॉक्टरी छोड़ चुनी आईएएस बनने की राह, बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी....
IAS Artika Shukla : डॉक्टरी छोड़ चुनी आईएएस बनने की राह, बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी….

MD की पढ़ाई छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी

बतौर इंटर्न लोक नायक हॉस्पिटल में काम किया और फिर MD के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी, तभी भाई के कहने पर उन्होंने 2014 में एमडी की पढाई ब्रेक करके यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दिया, हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की, बल्कि दोनों भाइयों ने उनकी मदद की। अर्तिका के दो बड़े भाई गौरव और उत्कर्ष शुक्ला ने भी यूपीएससी परीक्षा पास की है, उनके बड़े भाई गौरव ने साल 2012 में यूपीएससी क्लीयर किया था और जबकि दूसरे नंबर के भाई आईआरटीएस अफसर हैं।

भाईयों ने किया सपोर्ट

अर्तिका ने दोनों भाईयों के साथ और अपनी मेहनत से यूपीएससी एग्जाम की एक साल की तैयारी के बाद अर्तिका ने साल 2015 में पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लीयर की और आईएएस बन गईं। खास बात ये है कि आईएएस अर्तिका शुक्ला ने UPSC की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली है। उन्होंने अपने भाई के नोट्स से पढ़ाई की और जी-तोड़ मेहनत की। इस तरह आईएएस अर्तिका शुक्ला ने डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनीं।

IAS Artika Shukla : डॉक्टरी छोड़ चुनी आईएएस बनने की राह, बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी….

2017 में कर ली शादी

IAS अफसर अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह के बीच ट्रेनिंग के दौरान दोस्ती हुई और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली। दिल्ली के रहने वाले जसमीत ने 2015 में तीसरी रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी। जसमीत को राजस्थान और अर्तिका को केंद्र शासित प्रदेश कैडर मिला। इस आईएएस कपल ने साल 2017 में शादी कर ली। बाद में जसमीत सिंह संधू से शादी का हवाला देकर अर्तिका शुक्ला भी राजस्थान कैडर में आ गईं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button