देश/विदेश अपडेट

Success Story : एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे 150 बार हुए रिजेक्ट, फिर एक आइडिया से खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी…

Success Story: Was rejected not once or twice but 150 times, then built a company worth crores with one idea...

Success Story : जीवन में सफलता हर कोई पाना चाहता है, लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते जो सफल हो पाते है। कहा जाता है कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो कठिन दौर के बार भी कभी हार नहीं मानते हैं। जिन लोगों के सपनों में उड़ान होती है और आपने आप पर भरोसा होता है। वह इंसान एक न एक दिन सफलता जरूर हासिल कर लेता हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ऑनलाइन ऐप ड्रीम 11 (Dream11) के फाउंडर और CEO हर्ष जैन (Harsh Jain) ने।

आपको बता दें कि भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी स्पोर्ट्स वेबसाइट के को-फाउंडर हैं। उनकी कंपनी की वैल्यूएशन करीब 65,000 करोड़ रुपये है। जैन के लिए इस सफलता तक पहुंचना आसान नहीं था। आइए जानते है कैसे शुरूआत हुई ड्रीम11 की…..

Success Story : एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे 150 बार हुए रिजेक्ट, फिर एक आइडिया से खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी…

एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे 150 बार हुए रिजेक्ट (Success Story)

हर्ष जैन और उनके बिजनेस पार्टनर भावित सेठ (Bhavit Sheth) को कंपनी के लिए इन्वेस्टर्स लाने में पसीने आ गए थे। एक इंटरव्यू में हर्ष ने खुद बताया था कि उनके बिजनेस आइडिया को कुल 150 वेंचर कैपेटलिस्ट्स ने रिजेक्ट किया था। ड्रीम 11 भारत में बेस्ड एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। यह यूजर्स को फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेलने का अवसर देता है।

कैसे आया ड्रीम 11 का सपना

बता दें कि हर्ष जैन मुंबई के रहने वाले हैं। उन्हें शुरू से ही स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी और गेमिंग में मजा आता था। उनकी स्कूलिंग मुंबई से हुई। इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए वे अमेरिका चले गए। हर्ष ने अमेरिका में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से 2007 में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की और उसके बाद साल 2014 में कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है।

हर्ष जैन ने माइक्रोसॉफ्ट में समर इंटर्नशिप के साथ अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने जय कॉर्प लिमिटेड में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में भी काम किया। जब साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई, उन्हें और उनके दोस्त भावित को फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का आइडिया आया। इसके साथ ही ड्रीम 11 की शुरुआत हो गई।

Success Story : एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे 150 बार हुए रिजेक्ट, फिर एक आइडिया से खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी...
Success Story : एक-दो बार नहीं बल्कि पूरे 150 बार हुए रिजेक्ट, फिर एक आइडिया से खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी…

फिर चमकी हर्ष की किस्‍मत (Success Story)

हर्ष कंपनी में प्रोडक्ट और मार्केटिंग के साथ ही डिजाइन व टेक का काम देखते थे। वहीं, भावित ऑपरेशन का काम संभालते थे। शुरुआत में हर्ष और भावित को फंडिग जुटाने के लिए बड़ी भारी मशक्कत करनी पड़ी। उन्हें 2 साल में करीब 150 वेंचर कैपिटलिस्ट से संपर्क किया। लेकिन हर किसी ने उनके आइडिया को नकार दिया। काफी सारे रिजेक्शंस और मुश्किलों के बाद साल 2020 में हर्ष को आईपीएल के स्पांसरशिप राइट मिले। इसके बाद से कंपनी चमक गई। आज ड्रीम 11 का नाम बच्चा-बच्चा जानता है।

खड़ी कर दी 65000 करोड़ रुपये की कंपनी

हर्ष जैन आज 65,000 करोड़ रुपये की कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ हैं। उनकी खुद की नेटवर्थ के बारे में बात करें, तो हर्ष जैन के पास करीब 67 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वे ड्रीम11 से 4 करोड़ रुपये सालाना की सैलरी लेते हैं। यानी मंथली सैलरी करीब 33 लाख रुपये है। उनकी कुल सालाना इनकम करीब 7-8 करोड़ रुपये है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button