देश/विदेश अपडेट

Success Story: खाद बेचकर लड़की ने खड़ा कर दिया करोड़ों का कारोबार, दूर-दूर तक हैं डिमांड, जानें सक्सेस स्टोरी

Success Story: Girl sets up business worth crores by selling fertilizers, demand is far and wide, know the success story

Success Story: देश की बेटियां पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ नए-नए आयामों को छू रही है। आज के समय में बेटियां बेटों के मुकाबले किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हर क्षेत्र में बेटियां अपनी एक अलग पहचान बनाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। ऐसी ही एक बेटी शाहजहांपुर की है, जो वर्मी कंपोस्ट तैयार कर अब ऑनलाइन मार्केटिंग में तहलका मचा रही है। इतना ही नहीं वह अपने इस कारोबार से लाखों रुपए का टर्नओवर कर रही है। आइए जानते है कैसा रहा उनका ये सफर…..

कौन है ऋचा दीक्षित? (Success Story)

शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र की रहने वाली ऋचा दीक्षित ने एग्रीकल्चर से बीएससी और एमबीए पूरा करने के बाद एग्रीकल्चर सेक्टर की एक नामी कंपनी में जॉब करना शुरू कर दिया । जॉब के दौरान ही ऋचा ने सोचा कि क्यों ना अपना कारोबार किया जाए। क्योंकि कंपनी की जॉब में तो एक तय सैलरी मिल रही थी।

स्टार्टअप शुरू कर बनाया रिकॉर्ड

ऋचा ने वर्ष 2021 में वर्मी कंपोस्ट बनाना शुरू किया। तैयार हुआ वर्मी कंपोस्ट किसानों और नर्सरी वालों को बेचना शुरू कर दिया। लेकिन फिर उन्होंने इसको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने का मन बनाया और अपना ब्रांड भी रजिस्टर्ड करा दिया। ऋचा अपने इसी ब्रांड पर वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट और मस्टर्ड केक बेच रही हैं। रिचा ने अपने घर से कुछ ही दूरी पर वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाई है। यहां से वह माल की पैकेजिंग कर शिपिंग के लिए भेजती हैं।

रोजाना मिल रहे 400-500 ऑर्डर (Success Story)

ऋचा ने बताया उनके वर्मी कंपोस्ट की ऑनलाइन खूब डिमांड आ रही है। उनके पास मौजूदा समय में रोजाना 400 से 500 आर्डर आ रहे हैं। लेकिन कभी-कभी ऑर्डर की संख्या 5 हजार से 7 हजार तक रोजाना भी पहुंच जाती हैं। कुछ लोग उनके स्टोर पर आकर भी सीधे खरीदारी करते हैं।

कई लोगों का सहारा बनीं ऋचा

ऋचा ने अपने इस वर्मी कंपोस्ट के कारोबार में करीब आधा दर्जन लोगों को रोजगार भी दिया है। रिचा का कहना कि उनके साथ काम करने वाले लोग रोजाना 500 से 700 रुपए कमा रहे हैं। रिचा का दावा है कि वह आने वाले वक्त में और लोगों को भी रोजगार से जोड़ेंगी।

खड़ा किया करोड़ों का कारोबार (Success Story)

उन्‍होंने बताया कि उनका यह कारोबार तेजी के साथ ग्रो कर रहा है। उन्होंने पिछली साल 50 लाख रुपए सालाना टर्नओवर किया था जबकि इस बार उनको उम्मीद है कि साल के अंत तक वह 2.5 से 3 करोड रुपए का कारोबार करेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button