Interesting Quiz : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।
बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
- यह भी पढ़ें: Interesting Quiz: दूध के साथ जलेबी खाने से कौन-सी बिमारी जड़ से खत्म होती है, क्या आपको पता है?
आज का सवाल : क्या आपको पता है! कहां पर 42 साल रात और 42 साल तक दिन रहता है?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Interesting Quiz)
यहां देखें डेली जीके क्वेश्चन (Interesting Quiz)
- प्रश्न – हाल ही में अंतराष्ट्रीय अर्गानिया दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 10 मई
- प्रश्न – हाल ही में कौन तरल ऑक्सीजन केरोसिन चालित सेमी क्रायोजेनिक इंजन विकसित कर रहा है ?
उत्तर – ISRO
- प्रश्न – हाल ही में किस देश की सरकार ने अपने अप्रवासन नियमों में बदलाव किए है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
- प्रश्न – हाल ही में कहां के सैन्य तानाशाह इदरीस डेबी ने राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
उत्तर – चाड
- प्रश्न – हाल ही में किस देश ने भारतीय वीजा के लिए फ्री एंट्री की समय सीमा बढ़ा दी है ?
उत्तर – श्रीलंका
- यह भी पढ़ें: Gk Questions In Hindi : ऐसा कौन सा जीव है, जिसके 10-20 नहीं, बल्कि हैं 486 पैर?
- प्रश्न – हाल ही में कौन L & T ग्रुप के नए अध्यक्ष बने है ?
उत्तर – आर शंकर रमन
- प्रश्न – हाल ही में मूसा राज का निधन हुआ है वी कौन थे ?
उत्तर – शिक्षावाद
- प्रश्न – हाल ही में मिखाईल मिशस्टिन किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने है ?
उत्तर – रूस
- प्रश्न – हाल ही में CDS जनरल अनिल चौहान की अध्यक्षता में त्रिसेव सम्मेलन परिवर्तन चिंतन कहां आयोजित हुआ ?
उत्तर – नई दिल्ली
आज के सवाल का जवाब (Interesting Quiz)
जवाब – अरुण ग्रह पर
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇