Pregnancy tips : दिवाली पर गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का खास ध्यान

Pregnancy tips : दिवाली पर गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का खास ध्यान

Pregnancy tips : दिवाली का त्यौहार लगभग के सभी हिस्सों में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने अपने घरों में दीपक जलाते हैं, रंगोली बनाते हैं और मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं। दिवाली से करीब 1 महीने पहले से लोग साफ-सफाई के काम में जुट जाते हैं। दिवाली को रौशनी का पर्व भी कहते हैं, क्योंकि इस दिन सबके घर जगमगाते रहते हैं।

आपके इस रंग में भंग ना हो इसलिए दिवाली के मौके पर आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर तथा फर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ. चंचल शर्मा ने गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ जरुरी टिप्स दी हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए आप इस पर्व की भागमभाग के बीच भी अपनी प्रेगनेंसी को आरामदायक बना सकते हैं। यहाँ डॉ. चंचल शर्मा प्रेगनेंट महिलाओं के लिए दिवाली से पहले होने वाली सफाई से लेकर दिवाली के दिन की मिठाई तक की सभी महत्वपूर्ण बातों के विषय में बात करेंगी।

Pregnancy tips : दिवाली पर गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का खास ध्यान
डॉ. चंचल शर्मा

प्रेगनेंसी में कैसे करें घर की सफाई

दिवाली से पहले साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है। घर से लेकर बाहर तक पूरा डिजाइन ही बदल दिया जाता है। अगर आप गर्भवती हैं तो आपको साफ-सफाई के समय अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए कुछ भी करना चाहिए। आप फिजिकल काम करने से बचें और इन कामों के लिए घर के अन्य सदस्यों की मदद लें।

उसकी जगह आप कुछ भी क्रिएटिव काम कर सकते हैं। आप वजनदार सामान उठाने से परहेज करें क्योंकि ऐसे में आपकी ऊर्जा का गलत इस्तेमाल होगा और उससे आपकी प्रेगनेंसी पर असर हो सकता है। आप केमिकल प्रोडक्ट्स से भी दूरी बनाये रखें। इस तरह की भागदौड़ में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरुरी है।

खानपान का रखें विशेष ध्यान

दिवाली के त्यौहार में मिठाइयों की एक विशेष भूमिका होती है। इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को मिठाइयों और नमकीन की सौगात देते हैं। लेकिन, गर्भवती महिलाओं को इस प्रकार के तले हुए और मीठे खाद्य पदार्थ से परहेज करना चाहिए।

इसकी वजह यह है कि इससे आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। आपको गेस्टिंग के समय भी चाय, कॉफी और शराब के अत्यधिक सेवन से बचना चाहिए।

पेंट से बनाए रखें पर्याप्त दूरी

दिवाली से पहले घर को जगमगाने के लिए लोग पेंट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इससे आपका अस्थमा ट्रिगर हो सकता है। इसलिए जहाँ भी सफेदी या पेंटिंग का कार्य हो रहा हो वहां से दुरी बनाये रखें।

प्रेगनेंसी में सुरक्षा के लिए अन्य टिप्स

दिवाली के मौके पर सभी तैयार होकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने भी जाते हैं लेकिन गर्भवती महिलाओं को ऐसे समय में ब्यूटी ट्रीटमेंट से बचना चाहिए। ऐसे प्रोडक्ट्स में जिन केमिकल्स का इस्तेमाल होता है वह आपके और आपके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है।

दूर रहे पटाखों के शोर से

दिवाली पर लोग पटाखे जलाते हैं लेकिन गर्भवती महिलाओं को पटाखे के शोर और धुएं से बचना चाहिए। यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए ना तो खुद पटाखे जलाएं ना ऐसे किसी स्थान पर रहें जहाँ आतिशबाजी चल रही हो।

आशीर्वाद के लिए न झुकें बार-बार

बड़ों का आशीर्वाद लेना भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा रहा है। दिवाली के मौके पर प्रेगनेंट महिलाओं को बार-बार झुकने से बचना चाहिए।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment