russell viper video : बैतूल जिले के चिचोली में बुधवार को एक ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान में रसेल वाइपर सांप छिपकर बैठा था। वह ऐसी जगह बैठा था कि समझ भी नहीं आ रहा था कि वह सांप है। इस सांप का रंग रूप ऐसा है कि लोग गच्चा खा जाते हैं। सूचना मिलने पर सर्प मित्र ने इसका रेस्क्यू किया।
सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि चिचोली की बंटी माचीवार की ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान में सांप होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वे वहां पहुंचे और तलाश की। वह सांप वहां आटो पार्ट्स की रेक में सबसे नीचे कुंडली मार कर बैठा हुआ था। वहां से उसका रेस्क्यू कर ले जाकर अनुकूलित वातावरण में छोड़ा गया।
अजगर समझ बैठते हैं लोग
विशाल के मुताबिक यह सांप रसेल वाइपर सांप था। यह भारत का दूसरा सबसे जहरीला और खतरनाक सांप है। इसका रंग-रूप ऐसा होता है कि लोग इसे अजगर समझ बैठते हैं। चूंकि अजगर जहरीला नहीं होता, इसलिए वे इसे भी पकड़ने की कोशिश कर बैठते हैं।
दस मिनट में खून बनाता जहर
सर्प मित्र विशाल बताते हैं कि लोगों की यही भूल उनके लिए जानलेवा साबित हो जाती है। यह सांप इतना जहरीला होता है कि डंसने के 10 मिनट के बाद ही पूरे शरीर का खून जहर में तब्दील हो जाता है और पीड़ित व्यक्ति की जान चली जाती है।
ठंड के मौसम में ज्यादा दिखता
विशाल के अनुसार ठंड के मौसम में यह खतरनाक सांप ज्यादा नजर आता है। इसकी पहचान इसकी कुकर जैसी सीटी होती है। वहीं इसके दांत बेहद बड़े आकार के होते हैं। इसलिए यदि अजगर जैसा सांप दिखें और सीटी की आवाज आएं तो तुरंत सतर्क हो जाएं।
यहां देखें रसेल वाइपर सांप का वीडियो…
Read Also : Ladali Bahana Yojana : इन लाड़ली बहनों को 1250 के अलावा 5000 रुपये भी देंगे : सीएम
Read Also : Cobra Rescue Video : गैराज में कोबरा तो घर में आ धमका रसेल वाइपर
Read Also : IMD Update : आज रात से बरपेगा दाना का कहर, इन राज्यों में भारी बारिश
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com