desi jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
दुनिया का कोई भी डॉक्टर
उन टांगों को
ठीक नहीं कर सकता
जो दूसरों के मामलों में
अड़ाई गई हो…
मर्दों के लिए…
हमारे शरीर की संरचना
ऐसी बनाई है भगवान ने
ना हम अपनी पीठ थपथपा सकते हैं
ना अपने आप को पाव मार सकते हैं
इसलिए इस काम के लिए
भगवान ने बीवी बनाई है…
गरीब आदमी ज्ञान दें
तो नशेड़ी
और अमीर आदमी
ज्ञान दे तो
मोटिवेशन….
चिंटू के घर
उसके पापा के दोस्त आए
चिंटू ने उन्हें पानी दिया
और नमस्कार किया
पापा के दोस्त ने चिंटू से पूछा
बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है
चिंटू गुस्से में: अंकल जी
पढ़ाई के पैर में चोट लग गई थी
तो वह अच्छी नहीं चल रही है…
प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा
क्या मैं तुम्हारा पहला प्यार हूं
प्रेमिका बोली- हां यार
पता नहीं सब लोग
यही सवाल क्यों पूछते हैं
मैं तो जवाब दे दे कर थक गई…
Read Also : Majedar Jokes : टीचर बोले- कभी पढ़ भी लिया करो… बच्चे का जवाब सुनकर हो जाएंगे पागल
Read Also : Spicy Jokes : लव मैरिज और अरेंज मैरिज में क्या अंतर है… पढ़ें आज के चटपटे जोक्स
Read Also : Viral jokes : पति: क्यों मार रही हो बच्चों को… कारण जानकर खूब हंसोगे… पढ़े वायरल जोक्स
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com