Spicy Jokes : लव मैरिज और अरेंज मैरिज में क्या अंतर है… पढ़ें आज के चटपटे जोक्स
Spicy Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
Spicy Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
ये आरओ वाली कंपनियां
सादे पानी में इतने कीटाणु बताती है कि
उनके हिसाब से तो हमें
दो-तीन बार मर जाना चाहिए था…
शादीशुदा मर्द की दुख भरी गाथा
मांग भरने की कीमत कुछ इस तरह चुका रहा हूं
मांग पूरी करते-करते भीख मांग कर खा रहा हूं…
दुनिया में तीन लोग बहुत प्यार और अच्छे होते हैं
पहले मैं
दूसरा मेरे माता-पिता की संतान यानी मैं
और तीसरा
आपका अपना प्यारा
दुलारा
लाडला दोस्त
यानी मैं
बजाओ ताली…
कल स्कूल के पीछे वाले तालाब में
प्रिंसिपल साहब डूब रहे थे
एक बच्चे ने उन्हें डूबते हुए देखा
और जोर-जोर से चिल्लाने लगा
कल की छुट्टी, कल की छुट्टी….
वाई-फाई का दायरा सीमित रहता है
लेकिन वाइफ का दायरा
असीमित होता है…
हसबैंड कितना भी दूर क्यों ना हो…
वह रहता उसके कवरेज क्षेत्र में ही है…
पत्नी, पति को पड़ोसी के ताना देते हुए
देखो ना वह भाई साहब कितने अच्छे हैं
पत्नी को घुमाने ले जाते हैं
शॉपिंग कराते हैं
घर आकर काम भी करते हैं
और तुम
पति बेचारा चुपचाप सुनता रहा
पत्नी: उनके जैसे बनो
फिर एक दिन
पड़ोसी दूसरी औरत को लेकर भाग गया
पति बोला: अब
पत्नी बोली: दूसरों के जैसे थोड़ी करना है
जैसे हैं वैसे ही सही हो
आजकल दुनिया में धोखा आम बात है
अब सूरज भगवान
को ही देख लीजिए
आते हैं किरण के साथ
रहते हैं रोशनी के साथ
और जाते हैं संध्या के साथ
और आगे सुनो
कल वर्षा भड़क गई थी
तो छिप गए मेघा के साथ…
पत्नी ने पति से पूछा
लव मैरिज और अरेंज मैरिज में क्या अंतर है?
पति बोला: लव मैरिज मतलब
पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें
अरेंज मैरिज मतलब
बिका हुआ माल वापस नहीं लिया जाता है!
पत्नी, पति से बोली: अगर मैं खो जाऊं तो तुम क्या करोगे
पति बोला: मैं अखबार में छपवा दूंगा
पत्नी बोली: क्या छपवा दोंगे
पति बोला: जिसको मिले वह ले जाए…
- Read Also : MP Rain Alert : कल से 4 दिन प्रदेश के कई जिलों में धुआंधार बारिश का अलर्ट
- Read Also : Bollywood News : “जो तेरा है वो मेरा है” का ट्रेलर आउट, नजर आई मजेदार कारनामों की झलक
- Read Also : Betul News : बैतूल में पुलिस ने किया अवैध हथियारों का जखीरा जब्त
- Read Also : PMAY-G Installment : पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में इस दिन आएगी राशि
- Read Also : Housefull 5 : हाउसफुल 5 में चित्रांगदा सिंह और डिनो मोरिया की एंट्री, लंदन में होगी शूटिंग
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com