PMAY-G Installment : पीएम आवास योजना के उन हितग्राहियों के लिए अच्छी खबर है जो कि योजना की पहली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इसकी आधिकारिक तारीख सरकार ने घोषित कर दी है। इसके अनुसार 15 सितम्बर को झारखंड, 16 सितम्बर को गुजरात और 17 सितम्बर को ओड़िशा से अन्य सभी राज्यों के हितग्राहियों को पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे। हालांकि जिन राज्यों में अभी चुनाव आचार संहिता लागू है, उन्हें फिलहाल राशि नहीं मिलेगी।
इस संबंध में आज केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूसा नई दिल्ली में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितम्बर को झारखंड राज्य के लाभार्थियों को, 16 सितम्बर को गुजरात राज्य के लाभार्थियों और 17 सितम्बर 2024 को ओड़िशा से अन्य सभी राज्यों के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे जिनमें चुनाव आचार संहिता लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान गरीब की बुनियादी जरूरत है।
झारखंड में 2 करोड़ नए घरों का आवंटन
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर, झारखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के कार्यक्रम में 2 करोड़ नए सुविधा संपन्न घरों के आवंटन का शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में झारखण्ड प्रदेश के लगभग 20,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण देंगे।
इसके अतिरिक्त रु 5 करोड़ से अधिक की धनराशि सीधा लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर करेंगे। साथ ही 46,000 हजार लाभार्थियों के नव निर्मित घरों का गृह प्रवेश करेंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष में झारखण्ड राज्य को 1,13,195 आवासों का लक्ष्य दिया गया है। जिसके समक्ष 187.79 करोड़ रु की राशि जारी की जा चुकी है।
- Read Also : Ladli Laxmi Yojana : घर में हो बिटिया तो जरुर लें इस योजना का लाभ, सारी चिंता हो जाएंगी खत्म
गुजरात में पीएम आवास की यह स्थिति
श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 16 सितम्बर को गुजरात राज्य के कार्यक्रम के दौरान राज्य में 31,000 लाभार्थियों के खाते में लगभग 93 करोड़ की राशि का हस्तान्तरण करेंगे एवं 35,000 पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कराया जायेगा। गुजरात राज्य में पिछले दस वर्षों में 6.50 लाख से ज्यादा आवासों का निर्माण हुआ है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में गुजरात राज्य को 54,135 आवासों का लक्ष्य दिया गया है जिसके समक्ष 99.1 करोड़ रु की राशि जारी की जा चुकी है।
- Read Also : Chara Cutter Machine : घंटों का काम मिनटों में करती है यह चारा कटर मशीन, सरकार देती है अनुदान
ओडिशा में होगा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने बताया कि 17 सितम्बर को ओडिशा राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी विभिन्न राज्यों के 10 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री 3180 रु करोड़ की पहली किश्त का डिजिटल ट्रान्सफर सीधे लाभाथियों के बैंक खाते में जारी करेंगे एवं 26 लाख लाभार्थी अपने परिवार के साथ अपने नए आवासों में गृह प्रवेश करेंगे।
- Read Also : Soyabeen Ka Naya MSP : मप्र के प्रस्ताव को मंजूरी, अब इतना मिलेगा सोयाबीन का समर्थन मूल्य
इस एप्प का भी होगा अनावरण
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा आवास +2024 एप्प का भी अनावरण किया जायेगा। जिसका उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल कर पक्के घर का आवंटन सुनिश्चित कराना है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में ओडिशा राज्य को 22,572 आवासों का लक्ष्य दिया गया है जिसके समक्ष रु 41.32 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है।
पीएम सड़क योजना का भी होगा शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई ) के चौथे चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पात्र 25,000 असंपर्कित बस्तियों को सड़क संपर्कता प्रदान करने के लिए 62,500 किमी बारहमासी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, सड़कों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 70 हजार करोड़ रू से ज्यादा की राशि से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कों के निर्माण में खर्च किये जायेंगे और इसके लिए राशि की व्यवस्था कर दी गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का यह है उद्देश्य
प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का घर प्रदान करके कच्चे और जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले परिवारों और सभी बेघर परिवारों को अन्य योजनाओं के साथ अभिसरण द्वारा बुनियादी सुविधाओं के साथ आवास प्रदान करके सभी के लिए आवास के उद्देश्य को प्राप्त करना है।
वर्ष 2016 में हुई थी इस योजना की शुरूआत
ग्रामीण भारत के उत्थान की दिशा में यह योजना जिसकी शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। इस योजना का लक्ष्य केवल आवास नहीं अपितु आवास के साथ सभी मूलभूत सुविधायें भी सुनिश्चित करना है। प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को मनरेगा के तहत अपने घर बनाने के लिए 90-95 दिनों की मजदूरी का भी लाभ मिलता है। साथ ही साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, इत्यादि से समन्वय कर पीएमएवाई-जी आवासों में शौचालय, स्वच्छ ईंधन और बिजली की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।
इन योजनाओं का भी दिया जा रहा है लाभ
योजना के तहत अब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के माध्यम से पीएमएवाई-जी परिवारों की महिला सदस्यों को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में भी शामिल किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण बहनों को बेहतर आजीविका के अवसर मिलें। अगले पाँच वर्षों में योजनांतरगर्त पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अभिसरण के माध्यम से लभान्वितों को सोलर रूफ टॉप लगवाने का प्रावधान भी किया जायेगा।
- Read Also : WhatsApp New features : व्हाट्सएप ने लॉन्च किए नए फीचर्स, कारोबारियों के लिए संवाद हुआ और आसान
बीते दस सालों में इतने आवासों का निर्माण
योजनान्तर्गत मार्च 2024 तक 2.95 करोड़ आवासों के निर्माण का लक्ष्य था, जिसके विरुद्ध 100 प्रतिशत आवासों को ससमय स्वीकृत किया जा चुका है एवं 2.66 करोड़ आवास पूर्ण किये जा चुके हैं। पिछले दस वर्षों में इस योजना के अंतरगर्त 3.42 करोड़ आवासों का निर्माण किया गया है।
- Read Also : Dr. Babika Dhurve : डिस्कवरी के ‘रियलिटी रानीज ऑफ द जंगल’ में नजर आएंगी डॉ. बेबिका धुर्वे
पांच सालों के लिए अतिरिक्त 2 करोड़ आवास
प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण की सफलता और अधिक ग्रामीण घरों की आवश्यकता को महसूस करते हुए योजना का विस्तार किया गया है और आने वाले 5 वर्षों में अतिरिक्त 2 करोड़ आवासों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है।
ये 2 करोड़ नए घर, अगले पांच साल में 3.06 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाए जाएंगे। नव अनुमोदित 2 करोड़ के लक्ष्य में से मौजूदा 16 राज्यों को मंत्रालय द्वारा 31,73,016 का लक्ष्य दिया जा चुका है जिसके लिए राज्यों को रूपये 5651 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी गयी है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com