Majedar Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
टीचर- इस वाक्य को
अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो
बसंत ने मुझे मुक्का मारा
बच्चा: बसंत पंचमी
आप चाहे कितने भी
काबिल हो जाओ
कितना भी कमा लो
लेकिन जब तक
सब्जी वाले के पास से
फ्री में धनिया नहीं लाते
तो आप किसी काबिल नहीं
बेटी विदा हो रही थी तो
मां ने उसे समझाते हुए कहा
बेटी ध्यान रखना
पति पहली बार रुठे तो रब रूठे
दूजी बार रुठे तो दिल टूटे
तीजी बार रुठे तो जग छूटे
और अगर बार-बार रुठे तो
डंडे से इतना मारियो जब तक डंडा ना टूटे
एक महिला फल वाले से
अंग्रेजी में फल मांग रही थी
‘Give me some destroyed husband’
एक घंटा लगा समझने के लिए कि वह
नासपाती मांग रही है
गजब का हौसला दिया
ईश्वर ने शादीशुदा मर्दों को
जब पत्नी कहती है भाड़ में जाओ तो
ऑफिस चले जाते हैं
और जब बॉस कहता है
जहन्नुम में जाओ तो घर चला जाता है
बारिश में महिलाओं का मूड
अमीर महिला: चलो लॉन्ग ड्राइव पर चलते हैं मजा आएगा
मिडिल क्लास महिला: बालकनी में बैठकर चाय पकौड़े खाने का मजा लेते हैं
और बची अब मेरी बीवी: ए जी कमरे में रस्सी बांध दो ना कपड़े सुखाने हैं
आज मैं बाल-बाल बचा
आज ट्रेन आई और मेरे नीचे से निकल गई
भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि
मैं ब्रिज के ऊपर खड़ा था
हमारे पूर्वज तो
पहले पत्थर से आग लगाते थे
और हम आज कल बातों से
टीचर बच्चों को डांटते हुए
नालायक कभी पढ़ भी लिया करो
आज तक तुमने कोई बुक खोलकर देखी है?
बच्चा बहुत ही उत्साहित होते हुए बोला
हां टीचर जी, खोली है ना
टीचर जी: कौन सी बुक?
बच्चा: फेसबुक
हमारे यहां मम्मी-पापा
सीधा कमरा साफ करने
के लिए नहीं कहते हैं
वे इनडायरेक्टली कहते हैं
कुत्ता भी जिस स्थान पर बैठता है
वह साफ करके बैठता है
- Read Also : Viral Jokes : 50 की उम्र में भी बीवी शक करे तो… पढ़ें वायरल जोक्स
- Read Also : Akshara Singh Video : अक्षरा सिंह और खेसारी का यह गाना आज भी लगा रहा ‘आग’
- Read Also : Ladli Bahna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की एक और पहल
- Read Also : PM Kisan Nidhi : कुछ ही घंटों बाद खातों में होगी पीएम किसान निधि
- Read Also : Vande Bharat Exp : वंदे भारत से 578 किमी का सफर 7.15 घंटे में, किराया बस से कम
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com