Hindi Jokes : सास- मुझे पूरा भरोसा है, तुम किचन संभाल लोगी… बहू किचन में गई और…..

Hindi Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। 

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Hindi Jokes)

टीचर- एक टोकरी में 10 आम थे,
3 सड़ गए तो कितने आम बचे?
टीटू- 10
टीचर- अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे?
टीटू – सड़े हुए आम कहां जाएंगे,
सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।

टीचर- बीरबल कौन था?
पप्पू- पता नहीं सर…
टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले….
पप्पू- सर….. प्रमोद, विक्की, गौरव कौन हैं?
टीचर- मुझे क्या पता?
पप्पू- बेटी पर ध्यान दो तो पता चले…

चिंटू- मम्मी…मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है…
मम्मी- क्यों?
चिंटू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था।
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है।
चिंटू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था।

पति- परसों मेरी बीवी कुंए में गिर गई,
बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी।
डॉक्टर- अब तबीयत कैसी है?
पति- अब ठीक है, कल से कुंए से आवाज नहीं आई।
डॉक्टर तबसे सदमे में है।

सास- मुझे पूरा भरोसा है…
तुम किचन संभाल लोगी…
बहू किचन में गई और
कुछ टूटने की जोरदार आवाज आई….
सास- क्या तोड़ दिया?
बहू- आपका भरोसा

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।) 

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *