Govansh Taskari बैतूल। जिले में 2 स्थानों पर की गई कार्रवाई में 42 गोवंश की जान बचाई गई है। यह गोवंश पैदल और आल्टो कार में भर कर ले जाए जा रहे थे। भैंसदेही थाना क्षेत्र में जहां पुलिस ने कार्रवाई की वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस और राष्ट्रीय हिंदू सेना ने गोवंश की जान बचाई।
पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई को भैंसदेही पुलिस को मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि देढ़पानी तरफ से परतवाड़ा महाराष्ट्र की ओर 30-40 गौवंशों को कत्तलखाना महाराष्ट्र लेकर जा रहे हैं। इस पर प्रधान आरक्षक पंजाबराव, छोटेलाल, आरक्षक नारायण जाट, सुनील और नरेन्द्र की टीम ग्राम पिपरीढ़ाना 15 नम्बर पंखे के पास में पहुंची।
यहां घेराबंदी की गई तो देढ़पानी तरफ जंगल से 30-40 गौवंश को क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बांधे हुए मारते-पीटते कुछ लोग हकेलते हुए महाराष्ट्र की ओर लेकर जाते दिखे। गौवंश को हकेलने वाले लोग पुलिस को देखकर जंगल पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए। गिनती पर 38 गौवंश पाए गए। इन्हें जामझिरी गोशाला में सुरक्षार्थ रखवाया गया।
आल्टो कार में हो रही थी तस्करी (Govansh Taskari)
इधर बैतूल में राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बिना नंबर की आल्टो कार में बैतूल के ही कुछ गौ तस्कर गौवंश का वध करने के इरादे से ले जा रहे हैं। उन्होंने विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, तहसील गौरक्षा प्रमुख स्वप्रिल पवांर, पुलिस कंट्रोल रूम, एसपी निश्चल झारिया और कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया को सूचना दी।
- यह भी पढ़ें : MP Education News : एमपी में अब बच्चे स्कूलों में सीखेंगे खेती के गुर, सीएम मोहन यादव ने दिए यह निर्देश
चकमा देकर हुए फरार (Govansh Taskari)
पुलिस और संगठन के सदस्यों ने गाड़ी को फोरलेन के सोनाघाटी झाड़ेगांव जाने वाले रास्ते पर अंडर ब्रिज के नीचे पकड़ने की कोशिश की। इस बीच तस्कर वाहन को पारधीढाना तरफ से उतरकर नीचे झाड़ेगांव रोड़ से जंगल की ओर भागने लगे। इसके बाद आल्टो गाड़ी के टायर के निशान देखते हुए जंगल में तलाश की गई।
झाड़ियों में कार छिपाकर भागे (Govansh Taskari)
आमडोल के घने जंगल में आल्टो गाड़ी को गौ तस्करों ने झाड़ियों में छिपा दी और वे 2 स्कूटी से फरार हो गए। पुलिस ने तस्करों का कुछ दूरी तक पीछा किया, लेकिन वे घने जंगल में फरार हो गए। कार में नंबर प्लेट नहीं थी।
पिछली सीट नहीं थी कार में (Govansh Taskari)
गाड़ी में अंदर की पिछली सीटें भी नहीं लगी थी। गाड़ी को देख ऐसा प्रतीत हुआ कि इसमें कई दिनों से गोवंश की तस्करी की जा रही थी। अंदर कांच पर काली फिल्म लगी थी और टिन लगकर स्क्रू कसे थे। कार में 4 गौवंश को रस्सियों से क्रूरतापूर्वक बांध कर रखा हुआ था।
- यह भी पढ़ें : CM Teerth Darshan Yojana : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का होगा विस्तार, इन स्थानों की भी होगी यात्रा
गोवंश को पहुंचाया गौशाला
गौवंश को झाड़ेगांव स्थित त्रिवेणी गौ शाला सुरक्षार्थ रखवाया गया। पुलिस ने गौ तस्करी में पकड़ी गई गाड़ी को बैतूल कोतवाली थाने लाई है। गौ तस्करों के विरूद्ध अपराध कायम कर लिया गया है।
- यह भी पढ़ें : Betul Breaking News : विधायक बोले- जर्जर भवनों, अतिक्रमित जमीन और परिसरों का हो व्यवसायिक उपयोग
इनकी रही मुख्य भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, एसाई दिनेश कुमरे, एएसाई जगदीश रैकवार, सुनिल चौहान, आरक्षक हर्षित डांगे, राजकुमार, संगठन के पदाधिकारी स्वप्रिल पवाँर, अरविंद मासोदकर, अमित यादव, सोमेश सोनी की मुख्य भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com