Railway News : रेलवे ने 46 ट्रेनों में बढ़ाए 92 जनरल कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत

Railway News : रेलवे ने 46 ट्रेनों में बढ़ाए 92 जनरल कोच, यात्रियों को मिलेगी राहतRailway News : रेलवे पर अभी तक आरोप लगते रहे हैं कि वह केवल उच्च श्रेणी के यात्रियों की ही पूछ परख करता है। सबसे अधिक आमदनी जनरल यात्रियों से होने के बावजूद उनकी सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। अब रेलवे ने इस ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

इसकी पहल करते हुए भारतीय रेल ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सहूलियत प्रदान करना शुरू कर दिया है। इस उद्देश्य से रेलवे ने लंबी दूरी की 46 विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों में कोचों की संख्या में विस्तार करते हुए इन गाड़ियों में 92 नए कोच लगाए हैं, जो सामान्य श्रेणी के हैं।

कोचों की संख्या में वृद्धि के लिए 22 दूसरी ट्रेनों को भी चिन्हित किया गया है और उनमें सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने की योजना बनाई गई है। इन ट्रेनों में लगाए गए इन अतिरिक्त कोचों से आम जनता को सफर करने में काफी राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है, उनकी सूची नीचे दी गई है।

इन ट्रेनों में बढ़ाये गए जनरल कोच

  • 15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस
  • 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस
  • 15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस
  • 15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
  • 15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस
  • 15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस
  • 15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस
  • 12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
  • 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (Railway News)
  • 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 13351/13352 धनबाद आलाप्पुड़ा एक्सप्रेस
  • 14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस
  • 12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस
  • 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
  • 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस
  • 16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस
  • 16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस (Railway News)
  • 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस
  • 16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस
  • 20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस (Railway News)
  • 16559/16590 बैंगलोर सिटी सांगली रानी चेनम्मा एक्सप्रेस
  • 09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस
  • 12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस (Railway News)
  • 22956/22955 मुंबई बांद्रा- भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 20908/20907 भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस
  • 12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस (Railway News)
  • यह भी पढ़ें : Shadi me bada hadsa : बारात के आते ही बड़ा हादसा; घोड़े की मौत, दूल्हे ने कूद कर बचाई जान, तीन घायल

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment