What is PPO : प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन बैतूल की ओर से पेंशनर्स के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की गई है। एसोसिएशन ने सभी पेंशनर्स को बताया कि पेंशन अदायगी आदेश (पीपीओ) के संबंध में कई पेंशनर्स में भ्रम फैला हुआ है। अक्सर यह देखने में आता है कि कुछ पेंशनर्स पीपीओ को पेंशन की गणना पत्रक और कवरिंग लेटर समझ लेते हैं।
दूसरी ओर वास्तविक यह नहीं है। पीपीओ में पति-पत्नी दोनों की संयुक्त फोटो लगी रहती है। हिंदी में इसे ‘पेंशन अदायगी आदेश’ और अंग्रेजी में ‘नॉट फॉर पेमेंट’ की सील लगी होती है। पीपीओ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता समय-समय पर पड़ती है। खासकर सेवा निवृत्त कर्मचारी की दुखद मृत्यु के पश्चात परिवार पेंशन स्वीकृत करने में।
पीपीओ पर रहती यह जानकारी (What is PPO)
पीपीओ पर सेवानिवृत्त कर्मचारी या परिवार पेंशनर (पति या पत्नी) का नाम, सेवा निवृत्ति तिथि, पहचान चिह्न, हस्ताक्षर, जन्मतिथि, अंतिम मूल वेतन आदि जानकारी अंकित रहती हैं। महिला या पुरुष कर्मचारी की मृत्यु सर्विस में रहते हुए होने पर परिवार पेंशनर पति या पत्नी का नाम अंकित किया जाता है। आजकल परिवार पेंशनर पति या पत्नी की जन्मतिथि भी अंकित की जाती है।
सही जानकारी का यह महत्व (What is PPO)
एसोसिएशन ने पेंशनर्स को सलाह दी है कि उनके अन्य दस्तावेजों में पीपीओ के अनुसार जानकारी एक समान होनी चाहिए। यदि नहीं है, तो समर्थन दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि में संशोधन कर लें। विशेषकर पत्नी के नाम में देवी, बाई, ताई, उपनाम आदि में भिन्नता होती है। अत: सभी दस्तावेजों में समय रहते एक समान सुधार कर लें।
- यह भी पढ़ें : MP Education News : एमपी में अब बच्चे स्कूलों में सीखेंगे खेती के गुर, सीएम मोहन यादव ने दिए यह निर्देश
पीपीओ प्राप्त करने की प्रक्रिया (What is PPO)
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ने यह भी बताया कि 2016 के बाद सेवा निवृत्त हुए पेंशनर्स के पीपीओ अभी भी कोषालय या पेंशन कार्यालय में जमा हैं। जानकारी के अभाव में सेवा निवृत्त पेंशनर्स ने इन्हें प्राप्त नहीं किया है। अत: समय रहते इन दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से प्राप्त करें, अन्यथा परिवार पेंशन स्वीकृत करने में असुविधा हो सकती है।
- यह भी पढ़ें : Betul Breaking News : विधायक बोले- जर्जर भवनों, अतिक्रमित जमीन और परिसरों का हो व्यवसायिक उपयोग
पेंशन खाता संयुक्त हो (What is PPO)
एसोसिएशन ने पेंशनर्स को सलाह दी है कि उनका पेंशन खाता परिवार पेंशनर के साथ संयुक्त होना चाहिए। इससे भविष्य में परिवार पेंशन स्वीकृत करने में सुविधा होगी और बिना फार्म नम्बर 42 भरे शीघ्र परिवार पेंशन स्वीकृत हो जाएगी।
नामांकन जरुर दाखिल कराएं
पेंशन खाता में नामांकन दाखिल अवश्य कराएं और अपने पारिवारिक सदस्यों को अपने पीपीओ एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दें। पीपीओ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी आवश्यकता जीवन के साथ भी है और जीवन के बाद भी।
- यह भी पढ़ें : PPS Motors : पीपीएस मोटर्स ने कारों की बिक्री का तोड़ा रिकॉर्ड, बना पहला मल्टी-स्टेट डीलर
सुरक्षित रखें सभी दस्तावेज
अधिकांश सेवा निवृत्त पेंशनर्स पेंशन अदायगी आदेश के रूप में पेंशन की केलकुलेशन सीट और कवरिंग लेटर को ही पीपीओ समझ रहे हैं। एसोसिएशन ने सभी पेंशनर्स से निवेदन किया है कि वे अपने पीपीओ और अन्य दस्तावेजों की सही जानकारी रखें और उन्हें सुरक्षित रखें।