Death In Accident : मुलताई। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर मुलताई क्षेत्र में स्थित एनस जोड़ पर फोरलेन मार्ग पार कर रही बुजुर्ग महिला को तेज गति से जा रही कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इधर मोरखा के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। वहीं उसकी बेटी घायल हो गई है। घायल को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
ग्राम छिंदी निवासी पप्पू पिता जगदीश पाठेकर ने बताया कि वे रविवार को सुबह 11.30 बजे के दरमियान उसकी दादी काशीबाई पाठेकर 74 साल के साथ ग्राम एनस जाने के लिए मुलताई से बस में सवार होकर एनस जोड़ पर पहुंचे।
- यह भी पढ़ें : PPS Motors : पीपीएस मोटर्स ने कारों की बिक्री का तोड़ा रिकॉर्ड, बना पहला मल्टी-स्टेट डीलर
वहां बस से उतरकर फोरलेन मार्ग पार कर ग्राम एनस जाने वाले मार्ग की तरफ मुड़े ही थे कि बैतूल की ओर से आ रही स्विफ्ट कार के चालक ने दादी काशीबाई को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से काशीबाई मार्ग पर गिर गई। जबकि उसका नाती पप्पू बाल-बाल बच गया। (Death In Accident)
- यह भी पढ़ें : Renofluthrin Formulation : अब मच्छरों की खैर नहीं, देश में ही तैयार हुआ सुरक्षित मॉलिक्यूल
दुर्घटना में काशीबाई को पैर और सिर में गंभीर चोट आई। काशीबाई को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत काशीबाई को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। (Death In Accident)
एक अन्य हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिवनाथ कुमरे 38 साल, अपनी बेटी महिमा कुमरे 17 साल निवासी खजरी डेहरी के साथ घर आ रहे थे। वे खेत में खाद डालने के बाद लौट रहे थे। इसी बीच नागदेव मंदिर मोरखा के पास एक कार ने टक्कर मार दी। (Death In Accident)
इस हादसे में शिवनाथ की मौके पर मौत हो गई। वहीं बेटी महिमा घायल हो गई है। दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से भाग गया है। घायल महिमा को सरकारी अस्पताल मुलताई में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है। (Death In Accident)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com