GK Quiz In Hindi : वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम को 3 पैरों पर चलता है?

GK Quiz In Hindi: Who is the one who walks on 4 legs in the morning, 2 legs in the afternoon and 3 legs in the evening?

GK Quiz In Hindi : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। 

यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।

बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें। 

आज का सवाल : वो कौन है, जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम को 3 पैरों पर चलता है?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (GK Quiz In Hindi)

यहां देखें डेली जीके क्‍वेश्‍चन (GK Quiz In Hindi)

  • प्रश्न. कौन आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं?

उत्तर: विराट कोहली

  • प्रश्न. कहाँ में ‘खुबानी खिलना महोत्सव 2024′ शुरू हुआ है?

उत्तर: लद्दाख

  • प्रश्न. किस बिजनेसमैन को ‘ग्लैमर एंड लाइफस्टाइल अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: डॉ निकेश जैन मधानी

  • प्रश्न. किसने स्लोवाकिया के राष्ट्रपति का चुनाव जीता हैं?

उत्तर: ‘पीटर पेलेग्रिनी’

  • प्रश्न. किसने विप्रो लिमिटेड के नए सीईओ और एमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया है?

उत्तर: श्रीनि पल्लिया’ (Srini Pallia)

  • प्रश्न. ‘परिवर्तन चिंतन सम्मेलन 2024’ का आयोजन कहाँ में किया जाएगा?

उत्तर: नई दिल्ली

  • प्रश्न. कौन ‘पेरिस ओलंपिक 2024’ के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय भारोत्तोलक है?

उत्तर: मीराबाई चानू

  • प्रश्न. कहाँ में चुनाव संबंधी जानकारी के लिए ‘बूथ राब्ता’ (Booth Raabta) वेबसाइट लॉन्च की गई है?

उत्तर: पंजाब

  • प्रश्न. कहाँ में ‘विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024′ का आयोजन किया जाएगा?

उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात

  • प्रश्न. किस राज्य सरकार ने हिमालय में ‘जीएलओएफ जोखिमों’ का आंकलन किया है?

उत्तर: उत्तराखंड

आज के सवाल का जवाब (GK Quiz In Hindi)

जवाब – इस पहेली का जवाब है, ‘मनुष्य’। दरअसल, यहां सुबह का मतलब है बचपन, दोपहर का मतलब है जवानी और शाम का मतलब है बुढ़ापा। बचपन में बच्चा घुटनों और हाथों के बल चलता है, इसलिए 4 पैर। वहीं, जवानी में 2 पैरों पर और बुढ़ापे में इंसान लाठी के सहारे चलता है, इसलिए यहां 3 पैर कहा गया है। 

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *