यूटिलिटी अपडेट

GK Quiz In Hindi : खाने की वो कौन सी चीज है, जो हजारों साल तक खराब नहीं होती?

GK Quiz In Hindi: What is that food item which does not spoil for thousands of years?

GK Quiz In Hindi : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।

यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।

बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।

आज का सवाल : खाने की वो कौन सी चीज है, जो हजारों साल तक खराब नहीं होती?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (GK Quiz In Hindi)

यहां देखें डेली जीके क्‍वेश्‍चन (GK Quiz In Hindi)

  • प्रश्न. किसको कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योगदान के लिए ’15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024′ से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: ‘SJVN लिमिटेड’

  • प्रश्न. किसने ‘आकाशतीर कमांड और कंट्रोल सिस्टम’ को एयर डिफेंस सुरक्षा प्रणाली में शामिल किया है?

उत्तर: भारतीय सेना

  • प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘अजीत डोबाल’ ने किसकी बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है?

उत्तर: SCO सुरक्षा परिषद

  • प्रश्न. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में सबसे अधिक डोपिंग के मामलों की संख्या किस देश में पाई गई है?

उत्तर: भारत

  • प्रश्न. किस तमिल अभिनेता का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

उत्तर: ‘विश्वेश्वर राव’

  • प्रश्न. किस बैंक ने RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर ‘राकेश मोहन’ को अपने आर्थिक सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है?

उत्तर: विश्व बैंक समूह

  • प्रश्न. किसने CCI स्नूकर क्लासिक का टाइटल जीता है?

उत्तर: पंकज आडवाणी

  • प्रश्न. हाल ही में कौन पेरिस ओलंपिक में भारत की पहली महिला जूरी सदस्य बनीं हैं?

उत्तर: बिल्किस मीर

  • प्रश्न. किसने राष्ट्रमंडल खेल 2026 की मेजबानी से इनकार कर दिया है?

उत्तर: सिंगापुर

आज के सवाल का जवाब (GK Quiz In Hindi)

जवाब – दरअसल, शहद (Honey) को अगर सही ढंग से कांच के जार में बंद करके रखा जाए, तो वह हजारों साल तक खराब नहीं होता। बता दें कि सबसे पुरानी शहद करीब 5500 साल पुरानी है।

जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button