Brain Teaser : पजल्स या पहेलियां (Puzzles) ऐसे खेल है, जिसे सुलझाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन इन पहेलियों (Paheliyan) को पढ़कर आप अपना दिमाग तेज कर सकते हैं। पहेलियां बच्चों से जरूर पूछना चाहिए इससे उनका दिमाग तेज होता है और तर्कशक्ति बढ़ती है। पुराने समय से ही दिमागी कसरत के रूप में पहेली का उपयोग किया जाता है। उम्मीद है कि आपको इन पहेलियां को पढ़कर मजा आएगा। इन पहेलियों का उपयोग आप खाली समय में अपने परिवार या दोस्तों के साथ मनोरंजन करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। पहेलियों की एक अनोखी बात यह है कि इससे समझ शक्ति बढ़ाने और और बौद्धिक विकास होता है।
Brain Teaser : एक वक्त था, जब हमारी ज़िंदगी में टीवी-मोबाइल और इतने सारे मनोरंजन के साधन नहीं थे। सोचिए, तब लोग अपना समय बिताने के लिए आखिर क्या करते होंगे ? वे तरह-तरह के खेलों में लगे रहते थे। खासतौर पर जो दिमागी कसरत करना पसंद करते हैं, वे गणित और शब्दों से जुड़ी पहेलियां सुलझाते थे। वैसे ये पहेलियां आज भी खूब चलन में हैं, जो आपका आईक्यू बताने का दावा करती हैं।
Immerse Education की ओर से शेयर की गई ऐसी ही पहेली में दावा किया गया है कि अगर आप इसे सॉल्व कर पाए तो आप जीनियस हैं। वैसे तो इसके लिए 30 सेकंड का वक्त दिया गया है, लेकिन ये कमाल 10 सेकेंड में अगर आपने कर दिखाया तो आप वाकई जीनियस हैं।
- Also Read : Makchari Fodder – सबसे अच्छा है ये चारा, कहलाता है नंबर 1, बाल्टी भर-भरकर दूध देगी गाय-भैंस
क्या तस्वीर में ढूंढ पाए 363? – Brain Teaser
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक काले रंग के बैकग्राउंड पर बहुत से नंबर लिखे हुए हैं। दिलचस्प ये है कि ये नंबर एक ही है, जो सैकड़ों बार लिखा गया है। आपके लिए चैलेंज ये है कि इन नंबरों की भीड़ में से एक जगह पर लिखा ऑड नंबर ढूंढकर दिखाना है। ये ऑड नंबर 363 है, जिसे ढूंढने के लिए Immerse Education की ओर से 30 सेकंड का वक्त दिया गया है, लेकिन जो इससे भी कम वक्त में या फिर 10 सेकंड में इसे ढूंढ लेगा, उसका इंटेलिजेंस सुपर से भी ऊपर माना जाएगा।
यहां देखें उत्तर
अगर अब भी आपकी नज़र में 363 नहीं आया है, तो जवाब आप तस्वीर में देख सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇