POCSO Act Detail : मामूली नहीं पॉक्सो एक्ट, फांसी तक का है प्रावधान

POCSO Act Detail : भोपाल। बच्चों पर होने वाले अपराधों के मामलों में हम अक्सर पॉक्सो एक्ट का नाम सुनते हैं। यह एक्ट कोई मामूली एक्ट नहीं है। इस एक्ट में फांसी की सजा तक दिए जाने के प्रावधान भी शामिल हैं। आज हम इसी एक्ट और इसके प्रावधानों पर विस्तार से जानेंगे।

POCSO Act Detail : भोपाल। बच्चों पर होने वाले यौन अपराधों (sexual crimes against children) के मामलों में हम अक्सर पॉक्सो एक्ट का नाम सुनते हैं। यह एक्ट कोई मामूली एक्ट नहीं है। इस एक्ट में फांसी की सजा तक दिए जाने के प्रावधान भी शामिल हैं। आज हम इसी एक्ट और इसके प्रावधानों पर विस्तार से जानेंगे।

यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण देने के उद्देश्य से पॉक्सो (Protection of Children from Sexual Offenses Act- POCSO) अधिनियम बनाया गया है। इस अधिनियम को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने वर्ष 2012 में पॉक्सो एक्ट-2012 के नाम से बनाया है।

इन अपराधों में होती कार्रवाई (POCSO Act Detail)

इस कानून के अंतर्गत नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। इस कानून के तहत अलग-अलग अपराध के लिए अलग-अलग सजा निर्धारित है।

एक्ट का कार्यक्षेत्र पूरा देश (POCSO Act Detail)

यह अधिनियम पूरे भारत में लागू है। पॉक्सो कानून के तहत सभी अपराधों की सुनवाई एक विशेष न्यायालय द्वारा कैमरे के सामने बच्चों के माता-पिता या जिन लोगों पर बच्चा भरोसा करता है, उनकी उपस्थित में होती है।

संशोधन के बाद मृत्युदंड (POCSO Act Detail)

वर्ष 2012 में पॉक्सो कानून के लागू होने के बाद वर्ष 2020 में पॉक्सो अधिनियम में कई अन्य संशोधन के साथ ऐसे अपराधों में मृत्युदंड की सजा का प्रावधान किया गया है।

पॉक्सो में आने वाले अपराध और दंड (POCSO Act Detail)

  • प्रवेशन लैंगिक हमला (धारा3): कम से कम 10 वर्ष का कारावास, जिसे आजीवन कारावास तक बढ़ाया जा सकता है एवं जुर्माना (धारा 4)।
    गुरूत्तर प्रवेशन लैंगिक हमला (धारा 5): कम से कम 20 वर्ष का कारावास, जिसे आजीवन करावास/मृत्यु दण्ड तक बढ़ाया जा सकता है एवं जुर्माना (धारा 6)।
  • लैंगिक हमला (धारा 7): कम से कम 3 वर्ष का कारावास, जिसे 5 वर्ष तक के कारावास तक बढ़ाया जा सकता है एवं जुर्माना (धारा 8)।
  • गुरूत्तर लैंगिक हमला (धारा 9): कम से कम 5 वर्ष का कारावास, जिसे 7 वर्ष तक के कारावास तक बढ़ाया जा सकता है, व जुर्माना (धारा 10)।
  • लैंगिक उत्पीड़न (धारा 11): 3 वर्ष का कारावास की सजा तथा जुर्माना (धारा 12)।

पोर्नोग्राफी के लिए इस्तेमाल

  • बच्चों का अश्लील उद्देश्यों/पोर्नोग्राफी के लिए इस्तेमाल करना (धारा 13): 5 वर्ष का कारावास तथा उत्तरवर्ती अपराध के मामले में 7 वर्ष का कारावास तथा जुर्माना (धारा 14-1)।
  • बच्चों का अश्लील उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते समय यौन प्रताड़ना के गंभीर मामले (धारा 14-2): कम से कम 10 वर्ष का कारावास जिसे आजीवन कारावास/मुत्यु दंड तक बढ़ाया जा सकता है व जुर्माना।
  • बच्चे का अश्लील उद्देश्यों हेतु इस्तेमाल करते समय गुरूत्तर प्रवेशन लैंगिक हमले के अति गंभीर मामले- (धारा 14-3): सश्रम आजीवन कारावास व जुर्माना।

अश्लील उद्देश्यों के लिए उपयोग

  • बच्चे का अश्लील उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते समय यौन प्रताड़ना के मामले- (धारा 14-4) : कम से कम 6 वर्ष का कारावास, जिसे 8 वर्ष के कारावास तक बढ़ाया जा सकता है, व जुर्माना।
  • बच्चे का अश्लील उद्देश्यों हेतु इस्तेमाल करते समय गुरूत्तर लैंगिक हमले के अति गंभीर मामले (धारा 14-5): कम से कम 8 वर्ष का कारावास जिसे 10 वर्ष के कारावास तक बढ़ाया जा सकता है, व जुर्माना।
  • बच्चे से संबंधित किसी भी अश्लील सामग्री को व्यापारिक उद्देश्यों के लिए रखना (धारा 15): 3 वर्ष कारावास अथवा जुर्माना अथवा दोनों।

उकसाने के लिए भी सजा

  • एक्ट के अंतर्गत अपराध के लिए उकसाने हेतु भी दंड का प्रावधान है जो कि अपराध करने के समान ही है। इसमें बच्चों की यौन उत्पीड़न हेतु अवैध खरीद-फरोख्त भी शामिल है (धारा 16)।
  • किसी घटित अपराध की रिपोर्ट न दर्ज करना (धारा 21-1): 6 माह तक का कारावास अथवा जुर्माना अथवा दोनों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *