Truck Full of Cattle : पुलिस ने ट्रक में भरे मवेशियों को जब्त कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By
On:

सिवनी। Truck Full of Cattle जिले की कुरई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राज मार्ग 44 पर पचधार पुल के पास जाम लगाकर ट्रक को रोका। जांच करने पर ट्रक में 44 नग बैल क्रूरतापूर्वक भरे मिले। इस पर पुलिस ने ट्रक व मवेशियों को जब्त कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं बैलों को गोशाला भेजा गया है।

Also Read : MP Politics News : 99 साल के बुजुर्ग को चक्कर आने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बुजुर्ग की देखभाल

नागपुर के रास्ते हैदराबाद ले जा रहे थे

कुरई थाना प्रभारी एलएस झारिया ने बताया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गोवंश परिवहन पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को 14 चक्का ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजे 4995 में गो-तस्करों द्वारा बैलों को क्रूरता पूर्वक भरकर नागपुर के रास्ते हैदराबाद ले जाए जाने की सूचना मिली थी।इस पर पचधार के पास राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाम लगाकर ट्रक रोका गया।ट्रक रुकते ही उसमें बैठे आरोपितों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

मवेशियों को गौ-तस्करों से मुक्त कराकर गोशाला पहुंचाया

पकड़े गए विदिशा और भोपाल के रहने वाले आरोपित मुस्तफा खान, मोहम्मद शकील, युसुफ कुरैशी और बन्नू खान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ट्रक में तिरपाल लगाकर 44 नग बूढ़े कमजोर बैलों के सींग व पैरों को बांधकर जिला पन्ना अमानगंज से भरकर हैदराबाद कसाई मंडी ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी मवेशियों को गौ-तस्करों से मुक्त कराकर गोशाला पहुंचाया।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment