तकनीक अपडेट

Ramayana With Sensored : अब आ गई सेंसर युक्त रामायण और महाभारत, टच करते ही गूंजने लगते हैं श्लोक और चौपाइयां

Ramayana With Sensored: Now the censored Ramayana and Mahabharata have come, verses and chaupais start resonating as soon as they touch

Ramayana With Sensored : अब आ गई सेंसर युक्त रामायण और महाभारत, टच करते ही गूंजने लगते हैं श्लोक और चौपाइयां

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Ramayana With Sensored| Mahabharat With Sensor: सपूर्ण देश में पूज्य श्री श्री रविशंकर जी की पहल पर सेंसर टेक्नालॉजी से युक्त हनुमान चालीसा, रामायण और महाभारत जैसे महत्वपूर्ण ग्रन्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनकी खासियत है कि इन पर जिस भी स्थान पर टच किया जाएगा, वहां उल्लेखित श्लोक या चौपाई गूंजने लगेगी। इन सेंसर युक्त धर्म ग्रंथों के बारे में इन दिनों प्रचारक घर-घर भ्रमण कर जानकारी दे रहे है। इन्हें आनलाइन सीधे घर बुलाया जा सकेगा।

मंगलवार को खेड़ी सांवलीगढ़ में दिल्ली से आये युवकों के द्वारा खूब प्रचार किया जा रहा है। विश्व शांतिदूत पूज्य रविशंकर जी ने दिल्ली के इंदिरागांधी स्टेडियम से इसका शुभारम्भ किया। दिल्ली के जनकपुरी से आये तीन लोगों की टीम ने संपूर्ण हनुमान चालीसा और सुन्दरकाण्ड मय चित्र के बतलाई। जिन्हें चित्र पर लगे सेंसर टच करने पर सुन्दर कांड शुरू हो जाता है। वहीं हनुमान चालीसा भी अर्थ सहित सुनाई देती है। यह सेंसर युक्त हनुमान चालीसा और सुन्दर कांड ग्रामीणों को खूब भा रहा है। इसमें सिर्फ चित्र को सेंसर टच करना है। यह सभी भाषाओं में मिलती है। यह खासकर उन लोगों के लिए भी उपयोगी है जो पढ़ना नहीं जानते हैं।

यहां देखें वीडियो…

Related Articles

Back to top button