भोपाल । PM Surya Ghar Bijli Yojana 28 फरवरी से भारत के सभी राज्यों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू की गई है। नेशनल पोर्टल पर 4.91 लाख रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं ने कराए हैं। पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण रजिस्ट्रेशन तो हो गए। किंतु इसका लाभ आम आदमियों को नहीं मिल पाया।
4.91 लाख रजिस्ट्रेशन 1168 इंस्टॉल
PM Surya Ghar Bijli Yojana मध्य प्रदेश में 4,91,793 लोगों ने नेशनल पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया था। मध्य प्रदेश में अभी केवल 276 वेंडर पंजीकृत हुए हैं। मार्च से लेकर अभी तक मात्र 1168 सोलर संयंत्र स्थापित हो पाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल पोर्टल सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। जिसके कारण योजना लागू नहीं हो पाई। पोर्टल से गलत जानकारी निकलकर सामने आ रही है। नए वेंडर का पंजीयन नहीं हो पा रहा है। डिलीट का ऑप्शन भी नहीं आ रहा है। उपभोक्ता यदि अपना वेंडर बदलना चाहता है,तो वह भी सुविधा नहीं है। इस तरह की कई परेशानी पोर्टल में होने के कारण,प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पोर्टल के रजिस्ट्रेशन तक सीमित होकर रह गई है। आम नागरिकों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पाया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com