नई दिल्ली। Vivo X Fold 3 Pro launched in India चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो की जानकारी फ्लिपकार्ट पर सामने आई है। कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन हैंडसेट में एआई-पावर्ड फीचर्स और ZEISS ऑप्टिक्स मिलने की पुष्टि की है।
Vivo X Fold 3 Pro launched in India Vivo X Fold3 Pro पर एंटीना लाइनें और गोल कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है। इसके अलावा डिवाइस के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि यह स्मार्टफोन चीन में पहले लॉन्च हो चुका है।
Vivo X Fold3 Pro की संभावित स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स फोल्ड3 प्रो में 8.03 इंच का मुख्य और 6.53 इंच का कवर AMOLED 120Hz डिस्प्ले मिलने की संभावना है। हैंडसेट एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ 4एनएम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चल सकता है। इसमें एंड्रॉइड 14 मिल सकता है।
फोन में रियर पर 50MP+50MP अल्ट्रावाइट+64MP टेलीफोटो सेंसर और 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। एक्स फोल्ड3 प्रो में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,700mAh की बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी-सी 3.2 जेन 2 पोर्ट मिल सकता है।
- Also Read : Damoh Crime News : वीडियो बनाने पर भड़का पूर्व मंत्री का बेटा, दुकान में की तोड़फोड़ और हंगामा
Vivo X Fold3 Pro की संभावित कीमत
Vivo X Fold 3 Pro launched in India चीन में इस डिवाइस की कीमत 9,999 युआन से शुरू होती है, जो करीब 1.17 लाख रुपये है। यह भारत में वनप्लस ओपन और सैमसंग जेड फोल्ड 5 को टक्कर देगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com