बैतूल अपडेट

Betul News : रेल्वे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में नागपुर से भोपाल इंटरसिटी शुरू करने का दिया सुझाव

In the meeting of Railway Station Advisory Committee, suggestion was given to start Nagpur to Bhopal Intercity.

▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
बैतूल जिले के आमला, मुलताई, बैतूल, घोड़ाडोगरी स्टेशन के स्टेशन सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैतूल रेलवे स्टेशन के सभा कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें समिति सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए।

आमला स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय द्वारा प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर माल गोदाम के पास रेलवे की सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवॉल निर्माण करने एवं आरपीएफ तथा जीआरपी स्टाफ को बढ़ाने की सलाह दी गई। साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों तक बात पहुंचाने हेतु निवेदन किया गया।

आमला स्टेशन सलाहकार समिति के यशवंत चडोकार द्वारा कोरोना कल से बंद दादाधाम एक्सप्रेस को पुन: प्रारंभ करने, नागपुर-भोपाल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रारंभ करने, आमला रेलवे बुकिंग काउंटर पर रिजर्वेशन काउंटर एवं साधारण टिकट काउंटर को अलग-अलग कर संचालित किए जाने, आमला रेलवे स्टेशन पर एटीएम खोले जाने, रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क जिसमें एईएन बंगले के सामने गंदगी का अंबार लगा है, आदि विषयों पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर सुझाव दिए गए। बैतूल स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य रिशु नायडू, एवं गजानन मोटवानी द्वारा बैतूल रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्थित व्यवस्था बनाने बैतूल स्टेशन पर यात्री शेड में बढ़ोतरी, खान पान व्यवस्था में स्टेशन के वेंडर व कर्मचारियों की साफ-सफाई हेतु सुझाव दिए गए कि उनके द्वारा साफ सफाई का ध्यान रखा जाए एवं ग्लव्स पहनकर ही खाद्य पदार्थों का वितरण करें।

रेलवे के अधिकारी द्वारा बताया गया कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत शीघ्र ही अमृत योजना में शामिल आमला, बैतूल स्टेशन देश के सर्वसुविधा युक्त स्टेशन होंगे। शीघ्र ही यहां पर सर्व सुविधा युक्त और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे। इससे यात्रियों और आम नागरिकों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button