बैतूल अपडेट

Bijali Sankat News : आधा दर्जन गांवों में 3 दिनों से बिजली सप्लाई ठप, खेती के काम अटके

Bijali Sankat News : बैतूल जिले के चिचोली स्थित बिजली सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन गांवों में पिछले 3 दिनों से बिजली ठप है। बिजली कंपनी का अमला 3 दिनों में भी फाल्ट ढूंढ नहीं पाया है। इससे खेती के कार्य नहीं हो रहे हैं और ग्रामवासी इस भीषण गर्मी में बेहद परेशान हैं।

⇒ अनिल कजोड़े, बोदी जूनावानी (बैतूल)

Bijali Sankat News : बैतूल जिले के चिचोली स्थित बिजली सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन गांवों में पिछले 3 दिनों से बिजली ठप है। बिजली कंपनी का अमला 3 दिनों में भी फाल्ट ढूंढ नहीं पाया है। इससे खेती के कार्य नहीं हो रहे हैं और ग्रामवासी इस भीषण गर्मी में बेहद परेशान हैं।

इस संबंध में ग्रामवासियों ने बताया कि पिछले दिनों आंधी-तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश से बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। इसके चलते ग्राम बोदी जुनावानी, करपा आमला, टाहली, कुमली, गढ़ा आदि ग्रामों के खेतों में 3 दिनों से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है।

खेत में नहीं कर पा रहे काम (Bijali Sankat News)

इन दिनों ग्रामीणों को खेत की बिजली की बेहद जरुरत है, लेकिन बिजली सप्लाई बंद रहने के कारण खेती के काम भी ठप पड़े हैं। इसकी शिकायत करने पर बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी फाल्ट की तलाश जारी रहने की बात कह रहे हैं।

ग्रामवासियों का बढ़ रहा रोष (Bijali Sankat News)

इधर बिजली सप्लाई बंद रहने के कारण ग्रामीणों का रोष भी बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि आखिर फाल्ट ढूंढने में इतना वक्त क्यों लग रहा है। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के आला अफसरों से शीघ्र बिजली शुरू कराए जाने की मांग की है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button