बैतूल अपडेट

Betul Update : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई एक और जान, बुखार के इलाज के बाद बिगड़ी हालत, हो गई मौत

Betul Update : One more life lost due to the negligence of quack doctor, condition worsened after treatment of fever, death occurred

Betul Update : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई एक और जान, बुखार के इलाज के बाद बिगड़ी हालत, हो गई मौत▪️ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी

Betul Update : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जिले के ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर अपना अपना कारोबार चला रहे हैं। इनकी लापरवाही से लोगों की जान जाने के मामले भी सामने आते रहते हैं। ऐसे ही एक मामले में बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। चोपना पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 12बजे बुजुर्ग के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोपना-3 निवासी विमल मृधा 65 साल की चोपना के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चोपना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

मृतक के बेटे दीपक मृधा ने बताया कि पिताजी की तबीयत खराब हुई थी। उन्हें बुखार आ रहा था। चोपना में निजी क्लीनिक में ले गए, जहां पर झोलाछाप डॉक्टर खान द्वारा उपचार किया गया। इलाज के दौरान पिताजी की तबीयत और बिगड़ गई। जिस पर उन्हें शाहपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां कोई डॉक्टर नहीं मिला। जिस पर शाहपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। जहां पर ईसीजी कराई गई। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चोपना में डॉक्टर खान द्वारा बोतल लगाई गई, इंजेक्शन लगाया गया एवं गोली-दवाई दी गई। उसके द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई। बिना डिग्री के इलाज किया गया। जिसके कारण पिताजी की मौत हुई है। इस मामले की शिकायत चोपना थाने की है।

जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है

घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया बुजुर्ग की मौत की जांच के लिए एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए डॉक्टर मनीष दांगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम जांच कर 5 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। झोलाछाप डॉक्टरों पर नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मर्ग कायम कर कर रहे मामले की जांच

चोपना थाना प्रभारी छत्रपाल धुर्वे ने बताया कि परिजनों ने चोपना थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की है। चोपना के डॉक्टर द्वारा गलत उपचार करने के कारण बुजुर्ग की मौत हुई है। शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button