अजब गजब : चंद पलों में किसान बना अरबपति, सीधे खाते में आए 99 अरब रुपये

By
Last updated:

भदोही: अजब गजब यूपी के भदोही जिले में एक किसान रातों रात अरबपति बन गया। किसान का जो खाता बंद था, उसमें अचानक से अरबों रुपये जमा हो गए। पहले तो किसान को यकीन ही नहीं हुआ। मोबाइल पर आए मैसेज से किसान कुछ समझ नहीं पाया।

इसके बाद उसने मोबाइल का मैसेज किसी दूसरे व्यक्ति से पढ़वाया तो पता चला कि उसके खाते में बहुत सारे पैसे जमा हुए हैं। किसान जब बैंक पहुंचा तो उसकी बात सुनकर बैंककर्मी दंग रह गए। बैंककर्मियों ने खाता चेक किया तो उनके भी होश उड़ गए। किसान की बात सच निकली।

मामला दुर्गा गंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का है। यहां के रहने वाले किसान भानु प्रकाश बिंद का सुरियावां के बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता है, जो पिछले कई दिनों से बंद पड़ा था। 16 मई को उसके मोबाइल पर बैंक का एक मैसेज आया।

मैसेज कुछ समझ नहीं आया तो उसने गांव के किसी दूसरे व्यक्ति से मैसेज को पढ़ाया। मैसेज में लिखा था कि उसके खाते में 99999495999.99 रुपये (99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये) धनराशि जमा हुई है।

यह सुनते ही भानु प्रकाश दंग रह गया। वह सोच में पड़ गया कि इतने सारे पैसे कहां से और किसने जमा किए हैं। रुपयों की हकीकत जानने के लिए किसान सीधे बैंक पहुंचा। किसान जैसे ही बैंक कर्मियों को रुपये जमा होने की जानकारी दी तो अफरा-तफरी मच गई।

इतना रुपया कहां से आ गया, बैंक कर्मी भी कुछ समझ नहीं पाए। बैंक कर्मियों ने तुरंत किसान का खाता चेक किया तो मामला सही निकला। इतनी बड़ी धनराशि खाते में देख सभी भौचक रह गए।

बैंक के प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि खाता धारक भानु प्रताप की केसीसी खाता था। खाते के माध्यम से इन्होंने खेत पर लोन ले रखा था। खाता एनपीए हो जाने के बाद इस तरह हुआ है। हालांकि, खाते को होल्ड कर दिया गया है। कहा कि पैसा कहां से आया और किसने भेजा है इसकी जांच की जा रही है। उधर, मामले की जनकारी के बाद लोग इसे लेकर चर्चाएं करते देखे गए।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment