Sharmin Sehgal Troll : वेब सीरीज हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सहगल अपनी एक्टिंग के लिए हो रही ट्रोल

By
On:

Sharmin Sehgal Troll मामा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सहगल अपनी एक्टिंग के लिए ट्रोल हो रही हैं। शानदार सीरीज हीरामंडी में तवायफ बनी बाकी एक्ट्रेसेज के बीच शर्मिन कोई कमाल नहीं दिखा पाई। सोशल मीडिया पर उन्हें एक्सप्रेशनलेस एक्ट्रेस बताया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं हीरामंडी की सबसे कमज़ोर परफॉरमेंस देने के बाद भी एक्ट्रेस को मामा संजय लीला भंसाली की तरफ से मोटी फीस दी गई थी।

मामा संजय ने दी भांजी को मोटी फीस

Sharmin Sehgal Troll शर्मिन ने अपने फिल्मी करियर में कुछेक फिल्में ही की हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें शानदार एक्ट्रेस संजीदा शेख से सिर्फ पांच लाख कम 35 लाख रुपये फीस के रूप में दिया गया। वहीं संजीदा सालों के एक्सपीरियंस के बाद भी सिर्फ 40 लाख पा सकीं। इस सीरीज में संजीदा ने वहीदा का किरदार निभाया था जिसे थोड़ा और स्क्रीन स्पेस दिया जाता तो शायद धमाका हो जाता।

स्टार कास्ट को मिले करोड़ो

Sharmin Sehgal Troll शर्मिन और संजीदा के अलावा इस सीरीज के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने 2 करोड़, मनीषा कोइराला ने 1 करोड़, ऋचा चड्ढा ने 1 करोड़ और अदिति राव हैदरी ने 1 से 1।5 से बीच की फीस वसूली है। इस सीरीज का कुल बजट 200 करोड़ बताया गया है।

शर्मिन का फ्लॉप करियर

Sharmin Sehgal Troll शर्मिन सहगल ने साल 2019 में आई फिल्म मलाल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में मीजान जाफरी उनके हीरो थे। खास बात ये है कि भांजी के करियर को फिल्मों में बनाने के लिए खुद संजय लीला भंसाली आगे आए थे। उन्होंने ही शर्मिन की पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी। हालांकि, इसके बाद भी एक्ट्रेस कोई खास कमल नहीं कर पाई।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment