Betul Crime News : एटीएम में चोरी करने वाली महाराष्ट्र की गैंग आमला में पकड़ाई

Betul Crime News : बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एटीएम में चोरी करने वाली चंद्रपुर (महाराष्ट्र) की एक गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मोहदा पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं सारणी पुलिस ने आधा दर्जन सटोरियों पर कार्यवाही की है।

पुलिस ने बताया कि 14-15 मई की रात 12.35 बजे दो व्यक्तियों ने गोविन्द कॉलोनी आमला में ईएसएएफ बैंक के एटीएम की मनी डिस्पेंसर स्लीट पर प्लास्टिक की पट्टी किसी गोंद जैसे पदार्थ से चिपका दी थी। उन्होंने किसी ग्राहक द्वारा रूपए निकालने का प्रयास असफल हो जाने पर रूपए चोरी करने का प्रयास किया गया। नीचे देखें वीडियो… 

इसी बीच पुलिस वाहन के सायरन की आवाज सुनकर अपराधी भाग गए थे। उक्त घटना की रिपोर्ट बैंक के प्रबंधक द्वारा थाना आमला में की गई थी। जिस पर पुलिस ने धारा 457 के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया था।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

इस बीच 16-17 मई की रात पुलिस ने तीन चोरों साईं पिता श्रीनिवास अलेटी उम्र 20 साल, रवि कुमार पिता अतरम जम्बी उम्र 20 साल तथा एक नाबालिग सभी अबुल कलाम आजाद पार्क के पास, कॉलोनी नम्बर 03, बल्लारशाह रोड चंद्रपुर महाराष्ट्र निवासी को मीर दातार मजार से लगी रेल पटरी के पास से एटीएम तोड़कर चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ा।

Betul Crime News : एटीएम में चोरी करने वाली महाराष्ट्र की गैंग आमला में पकड़ाई
Betul Crime News : एटीएम में चोरी करने वाली महाराष्ट्र की गैंग आमला में पकड़ाई

यह औजार भी बरामद

अपराधियों से पेचकस, सब्बल और कटर (चोरी करने में प्रयुक्त किए जा सकने वाले उपकरणों) के साथ पकड़ा। बैंक से प्राप्त फुटेज के आधार पर की गई पूछताछ आदि के दौरान इन अपराधियों ने 14-15 मई की रात एटीएम में हुई घटना को स्वीकार किया है।

नाबालिग का आपराधिक रिकॉर्ड

इन अपराधियों में से नाबालिग का पुलिस थाना रामनगर चंद्रपुर महाराष्ट्र में अपराधिक रिकॉर्ड भी है। आरोपी रवि कुमार बेलमपल्ली जिला मैंचेरियल तेलंगाना और नाबालिग आरोपी कानपुर का रहने बाला है। कुछ दिन पूर्व संपन्न क्राइम मीटिंग में भी एसपी बैतूल ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के सम्बंध में निर्देश दिए थे।

दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

मोहदा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मई को थाना क्षेत्र के एक ग्राम की महिला ने अपने पति के साथ थाना आकर रिपोर्ट की थी कि 10 मई की रात्रि को गांव के ही किसन कुमरे ने उसके साथ बलात्कार किया है।

भैंसदेही में दर्ज कराई रिपोर्ट (Betul Crime News)

घटना महिला संबंधी अपराध के होने से शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला अधिकारी से कराए जाने हेतु पीड़िता को पति के साथ हमराह स्टाफ थाना भैंसदेही ले जाकर एसआई प्रीति पाटिल द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट ली गई।

Betul Crime News : एटीएम में चोरी करने वाली महाराष्ट्र की गैंग आमला में पकड़ाई

भागने की फिराक में था आरोपी

पुलिस द्वारा टीम गठित कर घटना के आरोपी किसन कुमरे की तलाश पतारसी शुरू की गई, मुखबिर लगाए गए। इस बीच 16 मई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी किसन कुमरे चिल्लौर बस स्टैंड पर है और कहीं भागने की फिराक में है।

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार (Betul Crime News)

तत्काल पुलिस टीम तत्परता से उक्त स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर दबिश दी। बताए हुए हुलिए अनुसार व्यक्ति के पास पहुंचने पर वह पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे सूझ बूझ से पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया। उसने घटना कारित करना स्वीकार किया। जिसे थाना लाया गया।

इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Crime News)

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक रोहित टेकाम, आरक्षक रमेश एवं रेशम की मुख्य भूमिका रही।

सटोरियों पर पुलिस की कार्यवाही (Betul Crime News)

सारणी क्षेत्र में सट्टे की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते सटोरियों पर कार्यवाही हेतु थाना सारणी से एक टीम गठित कर सटोरियों पर दबिश दी गई। गठित टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से 6 सटोरियों को पकड़कर कार्यवाही की गई।

इन पर की गई कार्यवाही (Betul Crime News)

पुलिस ने रमेश पिता प्यारेलाल निवासी माँग मोहल्ला सारणी से 1120 रूपये, दीपक पिता मलकू पंद्राम निवासी ईट्टा भट्टा सारणी से 1140 रूपये, राजेन्द्र पिता रामचंद्र निवासी ईट्टा भट्टा सारणी से 980 रूपये, सुनिल पिता धन्नू वरकड़े निवासी ईट्टा भट्टा सारणी से 1050 रुपये, गुलावराव पिता मुकुंदचंद निवासी बाजार मोहल्ला सारणी से 1250 रूपये एवं सुखदेव पिता लक्ष्मण झरबड़े निवासी लोहार मोहल्ला सारणी से 1350 रूपये एवं सट्टा सामग्री जप्त की।

खवाड़ पर भी प्रकरण दर्ज (Betul Crime News)

आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे मनमोहन मालवीय निवासी पाथाखेड़ा को सट्टा देते हैं। उसे भी धारा 109 भादंवि में आरोपी बनाया गया। सभी सटोरियों पर सट्टा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल 6890 रूपये जप्त किए गए ।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment