Betul Missing News : बैतूल। जिले के आमला नगर के निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग 4 दिन पहले भोपाल के लिए ट्रेन से निकले थे। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। उनके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके चलते उनके परिजन परेशान हो रहे हैं और खासे चिंतित हैं।
आमला नगर के वार्ड नंबर 01 सोनी मोहल्ला निवासी पूरनलाल साहू (60) विगत 13 मई 2024 को भोपाल के लिए रवाना हुए थे। उनके परिजनों ने बताया कि वे इंदौर-नागपुर ट्रेन से निकले थे। उन्हें आंखों का इलाज कराने के लिए हमीदिया हॉस्पिटल, भोपाल जाना था।
- Read Also : Magarmachch aur Hathi ka video : तालाब पर पानी पी रहे हाथी की पानी के दानव ने पकड़ ली सूंड, फिर जो हुआ…
परिजनों के अनुसार वे न तो भोपाल के अस्पताल पहुंचे और न ही आज तक वापस घर लौटे हैं। इस बीच न तो उनकी ओर से कॉल आया और न ही परिजन संपर्क कर रहे हैं तो उनके मोबाइल पर ही कोई संपर्क हो पा रहा है। (Betul Missing News)
परिजनों के अनुसार वे सभी जगह उनका पता लगा चुके हैं पर उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने अपील की है कि यदि श्री साहू के बारे में किसी को भी जानकारी हो तो वे मोबाइल नंबर 8962487028 या 7587601183 जरुर प्रदान करें। (Betul Missing News)