FIR on sand mafia : अवैध रेत उत्खनन और परिवहन मामले में सात पर मामला दर्ज

FIR on sand mafia : बैतूल। बैतूल जिले के शाहपुर तहसील क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले माफिया के खिलाफ शाहपुर और चोपना थाने में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ रेत की चोरी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कराया गया हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हुई शिकायत के बाद कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने स्वयं मौके पर रहकर मंगलवार और बुधवार को 20 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की एक लाख 40 हजार घन फीट रेत, आठ पोकलेन, बुलडोजर और 32 डंपर जब्त कराए थे। रेत चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी और विभिन्न धाराओं के तहत अलग अलग तीन मामले दर्ज किए हैं।

थाना शाहपुर में पुलिस ने सहायक खनिज अधिकारी बैतूल भगवंत कुमार नागवंशी द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर आरोपी अंकुर उर्फ रिंकु राठौर पिता कुश राठौर निवासी स्टेशन रोड शाहपुर तहसील शाहपुर जिला बैतूल, अरशद कुरैशी पिता मोहम्मद इरशाद कुरैशी निवासी बड़चौक शाहपुर थाना शाहपुर व एक अजात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादंवि सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा-3 का अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मशीन ले जाने वाले के खिलाफ आवेदन

खनिज विभाग ने तहसील शाहपुर के ग्राम गुरगुंदा स्थित तवा नदी क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध अत्खननकर्ताओं एवं जप्तशुदा चेन माउन्टेड फोकलेन मशीन को भगाकर ले जाने वालों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया है। उसमें उल्लेख है कि ग्राम गुरंगुंदा तहसील शाहपुर स्थित तवा नदी क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की शिकायत प्राप्त होने पर 14 मई को रात्रि के समय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर, तहसीलदार शाहपुर एवं राजस्व अमला शाहपुर तथा उप संचालक सहायक खनि अधिकारी बैतूल द्वारा उक्त क्षेत्र का संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण किया।

तालाब में मिली थी पोकलेन मशीन

इस दौरान तवा नदी के समीप एक चेन माउन्टेड पोकलेन मशीन मांडल नंबर एक्सई 2101,पीवीएन एक्सयूजीबी 210 बीएचएमके 00887 को अवैध उत्खननकर्ता जांच दल की सूचना प्राप्त होने पर मौके से मशीन लेकर भागे। नदी क्षेत्र के समीप एक तालाब नुमा संरचना में छोड़ दिया। मौके पर रेत उत्खनन से गड्डे पाए गये थे।

सुरक्षा के लिए सौंपी थी कोटवार को

रात्रि का समय होने के कारण गड्ढों की नाप नहीं की गई थी। नदी के समीप लावारिस चेन माउन्टेन पोकलेन मशीन मांडल नम्बर नंबर एक्सई 2101, पीवीएन-एक्सजीबी 210 बीएचएनकेए 0887 रंग पीला को जप्त कर ग्राम कोटवार श्रीराम शंकर हाथिया ग्राम गुरगुंदा को सुरक्षा के लिए सौंपा गया। 15 मई को कोटवार ने मशीन को जप्ती स्थल पर नहीं पाए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और जप्तशुदा मशीन को ले जाने की सूचना पुलिस चौकी भौंरा मे लिखित में दी गई।

70808 घनमीटर निकाली गई रेत (FIR on sand mafia)

उक्त रेत उत्खनित स्थल ग्राम गुरगुंदा तहसील शाहपुर तवा नदी क्षेत्र में 15 मई को राजस्व अमला शाहपुर एवं खनिज अमला बैतूल द्वारा गड्ढों की माप कर रेत मात्रा ज्ञात की गई है। मौके पर रेत उत्खनन से बने तीन गड्ढे पाये गये, जिनकी नाप अनुसार रेत उत्खनित की कुल मात्रा 70808 घनमीटर होती है।

कोटवार और ग्रामीणों ने दी यह जानकारी (FIR on sand mafia)

मौके पर उपस्थित ग्राम कोटवार एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया, कि उक्त क्षेत्र पर विगत एक माह से रिंकु राठौर निवासी शाहपुर एवं अरशद कुरैशी निवासी शाहपुर द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करवाया जाता है।
जांच के समय नदी क्षेत्र के समीप चेन माउन्टेड पोकलेन मशीन का पाया जाना एवं नदी क्षेत्र मे रेत उत्खनन से बने गड्ढे पाये जाने तथा ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर खनिज रेत का अवैध उत्खनन का प्रकरण मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत तैयार किया गया है।

FIR on sand mafia : अवैध रेत उत्खनन और परिवहन मामले में सात पर मामला दर्ज

थाना चोपना में भी हुआ मामला दर्ज (FIR on sand mafia)

थाना चोपना में खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वशिष्ठ के आवेदन के आधार पर आरोपी अंकुर उर्फ रिंकू राठौर निवासी स्टेशन रोड शाहपुर, अरशद कुरैशी पिता मो. इरशाद कुरेशी निवासी स्टेशन रोड शाहपुर तथा जेसीबी मालिक (अज्ञात) के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादंवि एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

ग्राम डेंडूपुरा तहसील शाहपुर स्थित तवा नदी क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की शिकायत प्राप्त होने पर 15 मई को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहपुर तहसीलदार शाहपुर एवं राजस्व अमला शाहपुर, सहायक खनि अधिकारी एवं खनि निरीक्षक बैतूल द्वारा उक्त क्षेत्र का संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण करने पर तवा नदी क्षेत्र में खनिज रेत के उत्खनन से निर्मित तीन नवीन गड्डे पाए गए। जिसकी माप अनुसार उत्खनित खनिज रेत की कुल मात्रा 110610 घन मीटर होना पाया गया। एक अन्य स्थान से भी 700 घन मीटर रेत का उत्खनन पाया गया।

क्षेत्र से जेसीबी मशीन भी जब्त (FIR on sand mafia)

उत्खनित/भण्डारित क्षेत्र के समीप एक जेसीबी मशीन भी पाई गई, जिसका इंजन नंबर 4 एच.2152/0700537 रंग पीला है जिसे विधिवत जप्त करने की कार्यवाही की गई एवं उक्त जप्तशुदा जेसीबी मशीन को पुलिस चौकी की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनों एवं कोटवार द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उक्त अवैध उत्खनन /भण्डारण कार्य रिंकू राठौर निवासी शाहपुर एवं अरशद कुरैशी निवासी शाहपुर नामक व्यक्तियों द्वारा कराया जा रहा है।

महेंद्र, दीपेश और रविंद्र भी नामजद (FIR on sand mafia)

थाना चोपना में खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वाशिष्ठ बैतूल द्वारा दिए आवेदन के आधार पर आरोपी महेन्द्र धाकड़ पिता सदाशिव धाकड़ निवासी ग्राम मांडवी तहसील आठनेर जिला बैतूल, दिपेश पटेल और रविन्द्र चौहान के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादंवि एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 का अपराध पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आवेदन में यह किया गया है उल्लेख (FIR on sand mafia)

आवेदन में उल्लेख है कि ग्राम धासईमाल तहसील शाहपुर स्थित तवा नदी क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की शिकायत प्राप्त होने पर उक्त क्षेत्र का संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण किया गया। तवा नदी क्षेत्र में खनिज रेत के उत्खनन से निर्मित दो नवीन गड्ढे पाये गये। जिसकी माप अनुसार उत्खनित खनिज रेत की कुल मात्रा 252 घन मीटर होना पाया गया।

मशीन छोड़ कर भाग निकले (FIR on sand mafia)

उत्खनित क्षेत्र के समीप एक चैन माउन्टेड पोकलेन मशीन पीले रंग माडल नंवर ईएक्स 210 एलसी सुपर एसएनओ.एसपी 2161071 भी अवैध उत्खननकर्ताओं द्वारा जांच दल के आने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर मशीन छोड़कर भाग निकले। जिसे विधिवत जप्त करने की कार्यवाही की गई। पोकलेन मशीन को ट्राले की व्यवस्था पर पुलिस चौकी भौंरा की अभिरक्षा में रखे जाने हेतु मौके से रवाना किया गया।

पुल से टकराकर मशीन हुई खराब (FIR on sand mafia)

ग्राम डोढरामोहार के समीप स्थित रेल्वे अंडर ब्रीज पार करते समय पोकलेन मशीन का हाईड्रोलिक पम्प ब्रीज में टकराने के कारण तकनीकी खराबी आ जाने से उक्त जप्त शुदा मशीन को मशीन के मालिक महेन्द्र धाकड़ पिता सदाशिव धाकड़ निवासी मांडवी तहसील आठनेर जिला बैतूल की सुपुर्दगी में दिया गया। ग्रामीण जनों एवं ग्राम कोटवार द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उक्त अवैध उत्खनन कार्य दीपेश पटेल एवं रविन्द्र चौहान नामक व्यक्तियों द्वारा कराया जा रहा है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment