मुरैना: Morena Crime News मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नशे के आदी 32 वर्षीय शख्स ने कथित रूप से अपने पिता की हत्या कर दी और मां को जख्मी कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सुधांशु कदम (32) ने अपने पिता रवि कदम (65) को बेसबॉल के बल्ले से कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला।
- Also Read : Road Accident Narsinghpur: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, मौके पर 4 लोगों की मौत
Morena Crime News अधिकारी ने बताया कि जब उसकी मां शकुंतला ने अपने पति को बचाने की कोशिश की, तो सुधांशु ने उनके सिर पर भी वार कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गईं। कोतवाली पुलिस निरीक्षक आलोक परिहार ने बताया कि घटना शहर के दत्तपुरा इलाके में बाबा वाली गली में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com