Betul Crime News: पुलिस को देख भागे आरोपी, पीछा कर पकड़ा, पिकअप से 9 गोवंश जब्त

By
On:

Betul Crime News: मुलताई। थाना क्षेत्र की मासोद चौकी पुलिस ने गौवंश से भरी पिकअप पीछा कर बीती रात 1 बजे पकड़ी हैं। वहीं दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आज दोनों पर मामला बनाकर गौवंश को गौशाला भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि बोरगांव–गौना-बल्होरा मार्ग होते हुये पिकअप वाहन में गौवंश भरकर महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने ग्राम गौना में वाहनों की चैकिंग शुरू की। पिकअप वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रूकने के लिए पुलिस ने संकेत दिया। लेकिन पिकअप चालक ने वाहन को नहीं रोका और गौना जोड़ से बल्होरा कच्चे मार्ग पर भगाकर ले गया।

Betul Crime News: पुलिस को देख भागे आरोपी, पीछा कर पकड़ा, पिकअप से 9 गोवंश जब्त

इस वाहन का पीछा कर और घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन क्रमांक MP-48/G-3268 में 09 नग गौवंश ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भरे गए थे। वाहन चालक अर्जुन उर्फ डोमा पिता धनराज साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोरगांव और हेल्पर लीलाधर पिता रामकिशोर साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम बिसनूर को गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर, चौकी प्रभारी मासोद उपनिरीक्षक बसंत अहके, एएसआई महेश धाकड, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिलारे, आरक्षक शिवराम परते एवं सुरक्षा समिति सदस्यों की भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment