देश/विदेश अपडेटधर्म/अध्यात्म अपडेटबड़ी खबरेंबैतूल अपडेटब्रेकिंग न्यूजमध्यप्रदेश अपडेट

विश्व मांगल्य सभा का 12 वां वर्धापन दिवस: कविता और प्रेरक गीतों की प्रस्तुति

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    गजानन महाराज मंदिर कालापाठा बैतूल में बुधवार को विश्व मांगल्य सभा का 12 वां वर्धापन दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में विश्व मांगल्य सभा की जिला संगठन मंत्री वृंदा दीक्षित की विशेष उपस्थिति रही।

    एक साथ प्रज्ज्वलित हुए सैकड़ों दीप, जगमगा उठा महायज्ञ स्थल

    आयोजन में विश्व मांगल्य सभा की अध्यक्ष प्रो. डॉ. विजेता चौबे द्वारा प्रस्ताविक के साथ ही संगठन के संपूर्ण कार्य का विशद वर्णन किया गया। सभा के पालक संरक्षक प्रो. हेमंत देशपांडे द्वारा संगठन के कार्य की समाज हेतु आवश्यकता एवं महत्व को विस्तृत रूप से बताया गया।

    अब बच्चे करेंगे हवन, यज्ञ, गृह प्रवेश और विभिन्न संस्कार

    पालक संरक्षक सुनीता गुगनानी, श्रद्धा खंडेलवाल, प्रो. ज्योत्स्ना सोनी एवं विभिन्न महिला संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनाली वागद्रे ने किया। वहीं शक्तिगान एवं ध्वज प्रार्थना रुपाली कमाविसदार ने की।

    यहां विराजी हैं राजसत्ता की देवी, बड़े-बड़े नेता भी टेकते हैं मत्था

    मीना चांदे द्वारा मां विषय पर कविता पाठ किया गया। वृंदा दीक्षित द्वारा प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शामिनी श्रीराम देव, अर्चना हुद्दार, संध्या चिंचोले, सुनंदा देशपांडे, वासंती देशपांडे, प्रांजल तल्हारकर, वर्षा हुद्दार, प्रीति क्षीरसागर एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य और शुभचिंतक उपस्थित रहे।

    यज्ञ थैरेपी से संभव कई गंभीर रोगों का इलाज

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button