Today GK Question : सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह प्रश्न रोचक होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए।
बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
आज का सवाल : वह क्या है, जिसे खाते हीं आप लाल हो जाते हैं और पीते हीं शांत हो जाते हैं ?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है। (Today GK Question)
यहां देखें डेली जीके क्वेश्चन (Today GK Question)
प्रश्न – हाल ही में विश्व मधुमक्खी दिवस 2024 कब मनाया गया?
उत्तर – 20 मई
प्रश्न – हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति का हेलीकाप्टर दुर्घटना में निधन हुआ है?
उत्तर – ईरान
प्रश्न – हाल ही में किसने 2024 इटालियन ओपन खिताब जीता है?
उत्तर – अलेक्जेंडर ज्वेरेव और ईग स्विएटेक
प्रश्न – हाल ही में दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता?
उत्तर – स्वर्ण
प्रश्न – हाल ही में चीन ने ताइवान को हथियार बेचने पर किस देश की रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है?
उत्तर – अमेरिका
- यह भी पढ़ें: Toyota Fortuner EV : जल्द लांच होगी इलेक्ट्रिक फॉर्च्यूनर, ऐसे होंगे फीचर्स, टेस्टिंग शुरू
प्रश्न – हाल ही में किसने 55 वर्ष की उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह किया है ?
उत्तर – ज्योति आत्र
प्रश्न – हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने 2024 भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
उत्तर – 6.9%
प्रश्न – हाल ही में पास्कल 2025 तक का पहला क्वांटम कंप्यूटर तैनात करेगा ?
उत्तर – सऊदी अरब
प्रश्न – हाल ही में किसे IDFC फर्स्ट बैंक के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – प्रदीप नटराजन
प्रश्न – हाल ही में एस्ट्राजेनिका कहां 1.5 अरब डॉलर में कैंसर दवा संयंत्र स्थापित करेगी ?
उत्तर – सिंगापुर
- यह भी पढ़ें: Very Funny Jokes : एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है …..?? बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है….
आज के सवाल का जवाब (GK Question)
जवाब – वह क्रोध है, जिसे खाते हीं आप लाल हो जाते हैं, और पीते हीं शांत हो जाते हैं।
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇