Gwalior News : ग्वालियर मेडिकल आयुर्वेदिक कॉलेज में रैगिंग से परेशान छात्र पहुंचे थाने

By
On:

ग्वालियर : Gwalior News  मध्य प्रदेश के ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज से रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को चिलचिलाती धूप में घंटों तक मुर्गा बनाया। फिर उसके बाद उनके साथ मारपीट भी की। आरोप है कि बच्चों ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद सभी एकजुट होकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

सोमवार को कंपू थाना में आयुर्वेदिक कॉलेज के फर्स्ट ईयर कुछ छात्र पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि हमारे सीनियर रोज हमारी रैगिंग करते हैं। हमसे मारपीट करते हैं। कॉलेज प्रबंधन भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा। सोमवार को तो सीनियर्स ने हद ही पार कर दी। पहले जूनियर छात्रों उन्हें घंटों तक मुर्गा बनाया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। इस पिटाई में उनके कपड़े और जूते तक फट गए।

छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन से उन्होंने इसकी शिकायत की मगर बदनामी के डर से उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरन उन्हें थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवानी पड़ रही है। BMS के छात्र ने थाने में अपने चोट के निशान और फटे हुए कपड़े भी दिखाए जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी कितनी बेरहमी से पिटाई की गई है। छात्र का कहना है कि उसे उसके दोस्तों की चिंता है क्योंकि उन्हें मारने की धमकी भी दी जा रही है। छात्रों ने बताया कि पिटाई और गाली गलौज का वीडियो भी किसी ने बनाया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

आए दिन की जाती है मारपीट

पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है और जूनियर छात्रों से आवेदन ले लिया है। जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर आए दिन उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने कुछ सीनियर छात्रों के नाम भी बताए हैं जो जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं। रैगिंग पर वैसे तो प्रतिबंध है लेकिन आयुर्वैदिक कॉलेज सहित कुछ संस्थान ऐसे हैं जहां अभी भी रैगिंग ली जा रही है और संस्थान के जिम्मेदार लोग आंखें बंद करके बैठे हुए हैं। देखना ये होगा कि पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है। सीएसपी अशोक जादौन ने कहा कि मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment