राजगढ़ : Road Accident in Rajgarh मध्य प्रदेश के राजगढ़ में देर रात आगरा-मुंबई हाईवे पर एक बस हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। 40 यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं। इंदौर से गुना जा रही बस रात करीब सवा एक बजे पचोर इलाके में अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे गिर गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पचोर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। थाना प्रभारी ने फिर ट्रैक्टर ट्रॉलियो से घायलों को पचोर अस्पताल पहुंचाया क्योंकि उस समय एंबुलेंस वहां नहीं पहुंच पाई थी और घायलों को इलाज की सख्त जरूरत थी।
Dowry Harassment Indore : महिला ने पति पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, जिंदा जलना चाहते हैं ससुराल पक्ष
जानकारी के मुताबिक, बालाजी बस सर्विस की बस क्रमांक UP-78-GT-3394 आगरा-मुंबई हाईवे पर पचोर के पास पुलिया से नीचे जा गिरी। इससे दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 40 घायल हो गए. बस में करीब 55 यात्री सवार थे। 40 घायलों में से 17 को शाजापुर और 5 को इंदौर रेफर किया गया है।
Indore Scam : ठेकेदारों ने ड्रेनेज लाइन बिछाए बिना नगर निगम के सामने 58 करोड़ रुपए का फर्जी बिल पेश
मौके पर पहुंची टीआई ने बताया
थाना प्रभारी आकांशा शर्मा ने बताया की मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतकों में से एक की पहचान हो गई है। जबकि, दूसरे की पहचान अभी की जा रही है। मरने वाले एक शख्स का नाम हरिओम कुशवाह था। वो भटोली जिला अशोकनगर का रहने वाला था। घायलों का पचोर अस्पताल की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। फिर 17 घायलों को शाजापुर और पांच को इंदौर रेफर किया गया. बाकी का इलाज पचोर में ही जारी है।
ड्राइवर-कंडक्टर फरार
घटना के बाद से ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस बस मालिक से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बस इंदौर में तीन इमली बस स्टैंड से रवाना हुई थी। बस चालक नशे की हालत में था और तेजगति के कारण हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस की टीम ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश कर रही है। थाना प्रभरी ने कहा कि जल्द ही दोनों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com