बैतूल जिला अपडेट

Multai News : सावरी में रात भर तैनात रही पुलिस, नहीं चलने दी जुए की फड़, महाराष्ट्र से आकर खेलते थे जुआ

Police remained deployed all night in Saavari, did not allow gambling to continue, used to come from Maharashtra to gamble

multai jua news

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Multai News : मुलताई के सावरी गांव में डोल ग्यारस पर चलने वाले क्षेत्र के सबसे बड़े जुआ पर पुलिस ने बीती रात पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। कुछ संगठनों ने ज्ञापन सौंप कर जुआ चलने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद टीआई प्रज्ञा शर्मा सहित पुलिस टीम ने यहां ऐसा बंदोबस्त किया कि रात में यहां जुआ नहीं चल पाया। जिसकी ग्रामीण भी प्रशंसा कर रहे हैं।

बाहर से सैकड़ों की संख्या में लोग आकर गांव के खेल मैदान पर जुआ खेलते थे। जिससे ग्रामीण भी परेशान थे। इसे लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा रात में यहां बल तैनात कर अनैतिक गतिविधियां नहीं चलने दी गई।

टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि दुनावा चौकी प्रभारी नीरज खरे सहित संदीप परतेती और पूरी टीम को यहां तैनात किया गया था। वहीं दिन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस संबंध में चर्चा कर ली गई थी। जिसमें ग्रामीणों ने भी पूरा सहयोग किया है।

ग्रामीण नारायण वैष्णो ने बताया कि गांव का रामडोल जितना प्रसिद्ध था, उतना ही गांव के मैदान में चलने वाला जुआ भी दूर तक जाना जाता था। जिससे ग्रामीण शर्म महसूस करते थे। लेकिन, पहली बार पुलिस ने जुआ नहीं चलने दिया है। इससे गांव में शांति भी बनी रही और लोगों ने सुकून महसूस किया।

Multai News: मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर शुरू हुआ जल सत्याग्रह, लगातार चल रहा आंदोलन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button