टेक/ऑटो अपडेट

Nokia C32: नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, 3 दिन चलेगी बैटरी, 128 GB स्टोरेज के साथ मिल रहा तगड़ा प्रोसेसर

Nokia C32, nokia c32 price, nokia c32 5g, nokia c32 release date, nokia c32 review, nokia c32 amazon, nokia c22, nokia c32 specifications, nokia c32 launch date in india

Nokia C32: नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, 3 दिन चलेगी बैटरी, 128 GB स्टोरेज के साथ मिल रहा तगड़ा प्रोसेसर
Source: Credit – Social Media

Nokia C32: भारत में ग्राहकों के लिए नोकिया ने अपना सस्ता फोन नोकिया सी 32 लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस डिवाइस को 1 साल के रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ उतारा है। फोन में दो वेरिएंट के साथ तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं नोकिया c-32 की बैटरी को लेकर कहा गया है कि इसकी बैटरी 3 दिन का बैकअप देगी। चलिए बताते हैं इस फोन के अन्य खास फीचर्स के बारे में…

Nokia C32 की भारत में कीमत

भारत में किसी भी फोन के लॉन्च के बाद सबसे पहले उसके फीचर्स और कीमत देखी जाती है। कुछ ब्रांड्स है जो कम कीमत में हमेशा से ही बेहतर फीचर्स उपलब्ध करा रहे हैं। नोकिया भी इनमें से एक है। नोकिया सी32 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 8 हजार 999 रुपये है। 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट का दाम 9 हजार 499 रुपये है। इस हैंडसेट को आप नोकिया के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं, इस डिवाइस को चारकोल, बीच पिंक और मिंट रंग में खरीद सकेंगे।

Nokia C32 में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

Nokia C32 में 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ एंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स मिल रहा हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में वैसे तो 4 जीबी रैम दी गई है लेकिन 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से स्टोरेज को 7 जीबी बढ़ाया जा सकता है। फोन को दो सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

Nokia C32: नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, 3 दिन चलेगी बैटरी, 128 GB स्टोरेज के साथ मिल रहा तगड़ा प्रोसेसर
Source: Credit – Social Media

50MP का एआई कैमरा

नोकिया सी32 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल AI सपोर्टेड प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मौजूद है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी फोन के फ्रंट में दिया गया है।

3 दिन चलेगी बैटरी

10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि फोन की बैटरी तीन दिनों तक साथ देगी। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन के भार की बात करें तो इसका वजन 199.4 ग्राम है।

Related Articles

Back to top button