New Business Idea: मात्र 5 हजार लगाकर रेल्वे के साथ करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 80,000 रुपये की कमाई
News Business Idea, How to Earn Money, Business With Indian Railways, Indian Railway, irctc, Business Plan, Business idea,

New Business Idea: यदि आप भी अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं या फिर बिजनेस (Business) करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा मौका निकल कर आ गया है। भारतीय रेल्वे (Railway) के साथ में बिजनेस शुरू (Start business) करके आप 80 हजार तक महीने का कमा सकते हैं। ये बिज़नेस कैसे करना है और क्या करना है इस पोस्ट में सब बताया गया है।
आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है रेलवे के साथ काम करने का। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की मदद से आप हजारों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
कैसे कमाए हर महीने 80 हजार रुपये? (New Business Idea)
भारतीय रेलवे के साथ बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय रेलवे के अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद आपको भारतीय रेल्वे की टिकट बुकिंग करने का एजेंट बना दिया जाएगा। एजेंट बनने के बाद आप लोगों के लिए भारतीय रेलवे टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। जिसके आधार पर आपको प्रति टिकट के हिसाब से कमीशन दिया जाता है। अगर आप महीने में ज्यादा से ज्यादा टिकट की बुकिंग करते हैं। तो आपको महीने की कुल टिकट बुकिंग के ऊपर भारतीय रेलवे की तरफ से 1% कमीशन अलग से भी दिया जाता है।
IRCTC Ticket Agent business ideas
अगर आपको रेल्वे में कहीं भी जाना है तो आपको अपने टिकट बुकिंग करनी होगी तभी जाकर आप रेलवे में यात्रा कर पाएंगे हालांकि रेलवे में जनरल टिकट भी मिलती है लेकिन उसमें परिवार के संग यात्रा करना काफी मुश्किल है। ऐसे में आप रेलवे के साथ जुड़ कर IRCTC Ticket Agent का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में पैसे बहुत कम और मुनाफा ज्यादा है।
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले ऑनलाइन टिकट काटने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा। उसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट (Ticket booking agent) बन जाएंगे। फिर आप टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने पर IRCTC की ओर से एजेंट्स को अच्छा खासा कमीशन मिलता है।
कमीशन कितना मिलता है?
किसी भी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है।
इतनी होगी कमाई
आपको बता दें कि स्लीपर क्लास में 20 रुपये प्रति टिकट बुकिंग पर कमीशन मिलता है। वहीं एसी क्लास में बुकिंग करने पर आपको 40 प्रति टिकट बुकिंग का कमीशन मिलता है। वहीं टिकट बुकिंग का 1 प्रतिशत हिस्सा एजेंट को भी मिलता है। एजेंट बनने के बाद आप हर दिन जितना चाहें उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको तत्काल में टिकट बुकिंग का ऑप्शन मिलता है। वहीं रेलवे के अलावा फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking) पर भी कमीशन से तगड़ी कमाई कर सकते हैं। आपको प्रति फ्लाइट टिकट का 200 से 300 रुपये का लाभ मिल सकता है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग पर आपको हजारों में कमाई हो सकती है।
कितनी फीस देनी होगी?
अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी, जबकि दो साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है। वहीं, एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है।