MG Comet EV : देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, खरीदने से पहले जान लें डिटेल्स

By
On:

MG Comet EV: एमजी मोटर्स ने भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लांच किया है। इस कार में बड़ी बैटरी के साथ बेहतर रेंज देखने को मिलती है। यदि आप भी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आपको नीचे इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में बताया गया है।

Credit – Social Media

MG Comet EV को कंपनी की ओर से देश की सबसे सस्‍ती Electric Car के तौर पर ऑफर किया जाता है। डिजाइन के मामले में भी यह कार सड़क पर चलने वाली अन्‍य कारों के मुकाबले ज्‍यादा आकर्षक लगती है। कंपनी ने इसे शहरों में ट्रैफिक को ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किया है। कार के एक्‍सटरियर के साथ ही इंटीरियर के डिजाइन में भी प्रीमियम फील मिलता है।

साइज में छोटी होने के बाद भी इसके अंदर आसानी से चार लोगों के बैठने की जगह मिलती है। अगर चार लोगों के साथ इसमें सफर किया जाता है, तो फिर सामान रखने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन तंग गलियों और शहर के ट्रैफिक के बीच इसे चलाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती।

MG Comet EV : देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार, खरीदने से पहले जान लें डिटेल्स
Credit – Social Media

कितनी दमदार बैटरी और मोटर (MG Comet EV)

कंपनी की ओर से इसमें 17.3kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। जिसे चार्ज होने में करीब चार से पांच घंटे का समय लगता है। 7.4 kW के चार्जर के जरिए इसे 2.5 घंटे में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज होने के बाद इसे 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। लेकिन हमने इसे बंपर टू बंपर ट्रैफिक में चलाया, जिस कारण फुल चार्ज में हम इसे करीब 175 से 180 किलोमीटर तक ही चला पाए। इसमें लगी मोटर से इसे 42 पीएस की पावर के साथ 110 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Credit – Social Media

कैसे हैं फीचर्स

कार में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड एलईडी टेल और फ्रंट बार, 10.25 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पावर विंडो, ड्राइविंग के लिए इको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट्स मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज और थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट को इसमें दिया गया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment