बड़ी खबरें

Inox Green Energy IPO GMP: गौतम अडानी के कनेक्‍शन वाली कंपनी का आया आईपीओ, GMP में भारी उछाल, लिस्टिंग पर हो सकती तगड़ी कमाई, जानें पूरी डिटेल

Inox Green Energy IPO: गौतम अडानी के कनेक्‍शन वाली कंपनी का आया आईपीओ, GMP में भारी उछाल, लिस्टिंग पर हो सकती तगड़ी कमाई, जानें पूरी डिटेल

Inox Green Energy IPO GMP: गौतम अडानी से जुड़ी ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर में काम करने वाली एक कंपनी Inox Green Energy का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) आ चुका है। आज से 11 नवंबर को आईपीओ स‍बक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है। जब से ये खबर आम हुई है कि इस कंपनी का कनेक्‍शन गौतम अडानी से है, तब से ही इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम में उछाल आना शुरु हो गया है। आज सबिक्रिप्‍शन के पहले दिन ही ये शेयर प्रीमियम पर चल रहा हैैै। मार्केट में तेजी और आईपीओ में लिस्टिंग गेेन के लिए लिहाज से इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह भी दी जा रही है।  आईए जानते है कंपनी के बिजनेस और आईपीओ से जुड़ी सभी जानकारी..

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ (Inox Green Energy IPO GMP)  15 नवंबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 61-65 रुपये में तय किया गया।

740 करोड़ जुटाने का है टारगेट | Inox Green Energy IPO GMP

अल्टरनेटिव एनर्जी कंपनी अपने IPO के जरिए 740 रुपए करोड़ जुटाने की तैयारी में है। इसमें 370 रुपए करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी 370 रुपए करोड़ के OFS जारी किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपये है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

inox green energy ipo coming on 11 november know price band gmp and other  details | IPO: 11 नवंबर के दिन आ रहा INOX ग्रीन एनर्जी का आईपीओ, एक क्लिक  में जानें

इतना चल रहा ग्रे मार्केट में भाव?

इस बीच, सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से पहले आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ पर ग्रे मार्केट में तेजी आई है। मार्केट ऑब्जर्वर के मुताबिक, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 12 रुपए के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ लिस्टिंग लगभग रुपए 77 (65 + 12) होगी, जो आईनॉक्स से 18.50 प्रतिशत अधिक है।

Inox Green Energy IPO: गौतम अडानी के कनेक्‍शन वाली कंपनी का आया आईपीओ, GMP में भारी उछाल, लिस्टिंग पर हो सकती तगड़ी कमाई, जानें पूरी डिटेल

गौतम अडानी से है कनेक्शन

बता दें कि आइनॉक्स विंड की सब्सिडियरी कंपनी Green Energy Services की गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में कारोबार है। बता दें कि Inox जीएफएल समूह की कंपनियों का हिस्सा है। आईनॉक्स विंड की वर्तमान में आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज में 93.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हाल ही में Inox ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने तीन स्पेशल यूनिट्स (SPV) में अपनी समूची इक्विटी हिस्सेदारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को बेच दी है।

Related Articles

Back to top button