India Post Bharti 2024: पोस्‍ट ऑफिस में ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली भर्ती, यहां करें आवेदन…

India Post Bharti 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लिमिटेड (IPPB) ने एग्‍जीक्‍यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि इन पदों पर भर्ती के लिए क्‍या जरूरी योग्‍यताएं, आयु सीमा, आवेदन शुल्‍क आदि सभी के बारे में ज्ञान होना आवश्‍यक है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2024 है। आइए जानते है आवेदन करने का पूरा प्रोसेस….

इन पदों पर होगी भर्ती (India Post Bharti 2024)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 47 पदों में से 21 पोस्ट अनारक्षित श्रेणियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। वहीं, 4 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में और 12 पद ओबीसी श्रेणी के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा, 7 पद एससी श्रेणी के लिए और 3 खाली पद एसटी श्रेणी के लिए हैं।

चयन प्रकिया (India Post Bharti 2024)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस वैकेंसी में पात्र अभ्यर्थियों का चयन ग्रेजुएशन के मार्क्स, ग्रुप डिस्कशन या साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।

आयु सीमा (India Post Bharti 2024)

इस भर्ती से संबंधित निर्धारित आयु सीमा की जानकारी हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस भर्ती में अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है वही अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 मार्च 2024 को आधार मानकर की जाने वाली है साथ में ऐसी वर्ग के उम्मीदवार जिन्हें सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट प्राप्त है उन्हें भी आयु में छूट देने का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 700 रुपए जमा कराने होंगे। हालांकि एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपए जमा कराने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • आईपीपीबी भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे Career ऑप्शन पर जाएं।
  • अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, आवेदन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा कराएं।
  • आवेदन सब्मिट करेंऔर भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट कर के रख लें।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment