बैतूल अपडेट

Betul samachar: रोजगार सहायक गए हड़ताल पर तो पंचायत सचिवों ने संभाली लाड़ली बहना योजना की कमान

Betul samachar: Employment assistant went on strike, Panchayat secretaries took command of Ladli Bahna scheme

Betul samachar: रोजगार सहायक गए हड़ताल पर तो पंचायत सचिवों ने संभाली लाड़ली बहना योजना की कमान
▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul samachar: मध्यप्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना की आज हर तरफ चर्चा है। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर लागू की जा रही यह योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इन दिनों योजना के लिए फॉर्म जमा करने का कार्य चल रहा है।

यह साल चुनावी साल भी है। चुनावी वर्ष होने के कारण योजना लागू होते ही अपनी मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनाने सबसे पहले ग्राम रोजगार सहायक कलम बंद हड़ताल पर चले गए। इसी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका भी हड़ताल पर चली गई हैं। इस योजना में इन कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका थी, लेकिन इनके हड़ताल पर जाने से फॉर्म जमा करने का कार्य बुरी तरह से प्रभावित होने का डर बना था।

इसे देखते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से इस योजना के सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को जिम्मेदारी सौंपी। इसे चुनौती के रूप में लेते हुए प्रदेश के 23 हजार ग्राम पंचायत सचिवों ने कम्प्यूटर का ज्ञान न होने के बाद भी लाड़ली बहना योजना के फॉर्म ऑनलाइन करने और ई-केवाईसी जैसे सभी कार्य शासन की मंशा के अनुसार पूरे किए। यहां तक कि जिन ग्राम पंचायतों में नेटवर्क नहीं मिला वहां सचिवों ने जंगल और पहाड़ों पर भी भरी दुपहरी में लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया है। लाड़ली बहना योजना को ग्राम पंचायत सचिवों के संगठन पंचायत सचिव संयुक्त संघ मध्यप्रदेश का भी पूरा सहयोग मिला है।

Related Articles

Back to top button