बैतूल अपडेट

Betul Crime News: पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला, एएसआई का सिर फूटा, टीआई समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल, एसपी पहुंचे

Betul Crime News, betul aaj ki news, betul crime news, betul crime today, Betul crime today news, betul ki khabar, Betul ki taza khabar, Betul news, Betul News betul news today,

Betul crime news: पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला, टीआई का सिर फूटा, एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल, एसपी पहुंचे

• अंकित सूर्यवंशी, आमला

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पूछताछ के लिए गई पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमले का मामला सामने आया है। घटना जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र की है। इस हमले में एएसआई का सिर फूट गया वहीं टीआई समेत 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायल पुलिसकर्मियों को मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुबह एसपी सिद्धार्थ चौधरी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों के हाल चाल जाने।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरदही टीआई मुकेश ठाकुर, एएसआई मुकेश ठाकुर और आरक्षक रोहन व कन्हैया के साथ बुधवार रात में मिथुन मगरदे से पूछताछ करने मंडई गांव गए थे। बताया जाता है कि एक फाइनेंस कंपनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि मिथुन ने लोन लेकर वाहन लिया और उसे थर्ड पार्टी को बेच दिया। साथ ही किश्तें भी नहीं चुकाई जा रही है और ना ही वाहन के बारे में जानकारी दी जा रही है। घर पहुंचने पर परिजनों ने मिथुन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, जबकि पुलिस को सूचना थी कि वह घर में ही मौजूद है। इस पर पुलिस ने इसके मकान का दरवाजा खोलने को कहा तो उसके भाइयों ने पुलिस की टीम पर कुल्हाड़ी और फरसे से हमला कर दिया।

Betul Crime News: पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी से हमला, टीआई का सिर फूटा, एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल, एसपी पहुंचे

पुलिस टीम पर हुए इस हमले में एएसआई मुकेश ठाकुर का सिर फूट गया और टीआई सहित दोनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को रात में ही मुलताई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया कि इस मामले में आरक्षक कन्हैया रघुवंशी की शिकायत पर बोरदेही थाना में आरोपी अरुण मगरदे, अशोक मगरदे, सोनू मगरदे, संतोष मगरदे, मिथुन मगरदे, अन्नु मगरदे, सिट्टी मगरदे के खिलाफ धारा 353, 186, 332, 333, 307, 294, 506, 147, 148, 149 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

मांडई पहुंचा जिले का पुलिस बल 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी और एडिशनल एसपी नीरज सोनी भी आज सुबह मुलताई पहुंचे। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से चर्चा की और घटना की जानकारी प्राप्त की। एसपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात की है। बताया जाता है कि जिले के अन्य थानों और पुलिस लाइन से भी बल मांडई भेजा गया है। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं  (Betul Crime News)

Related Articles

Back to top button