बैतूल जिला अपडेटमध्यप्रदेश अपडेट

Betul borewell New Update: तन्मय को बाहर निकालने तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, कठोर चट्टानें बन रही बाधा, 72 घंटे से चल रहा अभियान

 

Betul borewell New Update: मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में फंसे मासूम को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू चल रहा है। तन्मय को बोर में गिरे करीब 72 घंटे होने को हैं और लगभग इतने समय से ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी लगातार चल रहा है। कठोर चट्टान और पानी ऑपरेशन में लगातार बाधा बन रहे हैं। इसके बावजूद बचाव दल तन्मय तक पहुंचने की मशक्कत में लगा है। हालांकि अभी भी यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि और कितना समय लगेगा।

जिले के आठनेर ब्लॉक के ग्राम मांडवी के निकट मंगलवार शाम 5 बजे 8 साल का बालक तन्मय बोरवेल में गिर गया था। बोरवेल में फंसे तन्मय को बाहर निकालने के लिए तेजी से रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम तेजी से सुरंग बनाने के लिए जुटी हैं। हालांकि हार्ड चट्टान रेस्क्यू में अवरोध बन रही है। इसके बावजूद रेस्क्यू टीम लगातार अभियान में जुटी है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद पूरे समय मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू की निगरानी कर रहे हैं।

गुरूवार तक प्रशासन की टीम ने बोर के समतल 50 फीट खुदाई कर ली थी। इसके बाद उसके बाजू में सुरंग बनाने का काम शुरू किया। यहां बड़ी चट्टानें आ जाने से रेस्क्यू अभियान में लगातार बाधा आ रही है।

सेंट्रिंग डालकर हटा रहे मलबा

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान के दौरान कुल 9 फीट सुरंग खोदने के बाद मलबे को बाहर निकालने के लिए सेंट्रिंग का उपयोग किया जा रहा है। चूंकि सुरंग खोदने के दौरान बड़े पत्थर ड्रिलिंग मशीन से तोड़े गए है। इसे हटाने के लिए सेंट्रिंग लगाई जा रही है। पहले मलबे को निकाला जाएगा। तन्मय से लगातार कांटेक्ट करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उसकी ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है। उसे बाहर निकालते ही तीन डॉक्टरों की टीम जांच करेगी। इसके बाद आठनेर या जिला अस्पताल ले जाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो बाहर भी इलाज कराया जा सकता है।

तन्मय के माता-पिता की तबीयत बिगड़ी, इलाज जारी

रेस्क्यू अभियान के तीसरे दिन तक भी बोर से तन्मय के नहीं निकलने के बाद परिजनों की स्थिति भी बिगड़ गई है। तन्मय के माता-पिता दोनों की तबीयत बिगड़ गई है। मौके पर ही मौजूद प्रशासन की टीम द्वारा दोनों का इलाज किया गया। तन्मय के चाचा राजेश साहू ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द रेस्क्यू पूरा करें और हमारे बेटे को बाहर निकाले।

यहां देखे वीडियो….

Related Articles

Back to top button