MP News : कपास बीज के पैकेट नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया चक्काजाम

By
On:

खरगोन। MP News मध्यप्रदेश के खरगोन में आज एक बार फिर कपास बीज के पैकेट नही मिलने से आक्रोशित किसानों ने खरगोन शहर के बावड़ी बस स्टेंड पर चक्काजाम कर दिया। इसके पूर्व आनंद नगर स्थित कपास मंडी में बीज के पैकेट नही मिलने से किसानों ने पुलिस के साथ भी हंगामा किया गया। जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। बड़ी संख्या में किसान कपास मंडी पहुंच गए जहां कपास बीज खत्म हो जाने के बाद भी बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं धूप में कतार लगा कर खड़े रहे। जिसके बाद हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुंचे खरगोन टीआई बीएल मंडलोई ने किसानों को समझाइश दी लेकिन किसान बीज के लिए अड़े रहे। जिसके बाद उग्र किसानों ने बावड़ी बस स्टेंड पर पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया था।

MP News आज कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर खरगोन में सात स्थानों से पूर्व में दिए टोकन पर और कुछ स्थानों पर ऋण पुस्तिका के माध्यम से किसानों को पुलिस,राजस्व और कृषि अधिकारियो की मौजूदगी में दो दो कपास के बीज पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान डीलरो द्वारा सात स्थानों पर धर्मशालाओ को किराए पर लेकर छाव में कपास बीज वितरित किया गया। अब अधिकांश डीलर के पास राशि और और आशा कंपनी के बीज खत्म हो गए। कुछ किसानों का कहना है कि वे सुबह से ही बीज लेने पहुंचे थे। जिसके बाद उन्हें टोकन के माध्यम से बीज मिला है।

वही कुछ किसानों का कहना है कि वे सुबह से बीज के लिए पहुंचे थे। लेकिन टोकन नही होने से बीज नही मिला। जिसके बाद मजबूरी में चक्काजाम करना पड़ा। वही कृषि विभाग के उप संचालक कृषि एमएल चौहान का कहना है कि खरगोन जिले में कुल 9 लाख कपास बीज के पैकेट की आवश्यकता है। जिसके विरुद्ध 6 लाख 41 हजार बीज प्राप्त हो चुके है। किसानों से अपील है कि वे दूसरी किस्म का कपास बीज भी लगाए। पुलिस,राजस्व और कृषि अमले की मोजूदगी में बीज बांटा जा रहा है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment