बड़ी खबरें

killer husband procession : पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, महाराष्ट्र के लोनी गांव में छिपा था

बैतूल (Betul Update)। पत्नी के ऊपर जुल्म करने में हैवानियत की हदें पार कर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे जुलूस की शक्ल में पैदल कोर्ट तक ले जाकर पेश किया गया। आरोपी द्वारा दिखाई गई बेरहमी से उसकी पत्नी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी।

आरोपी रंगया यदुवंशी द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने से 22 अगस्त को शाम 6 बजे बांस की लाठी से मारपीट की गई थी। जिससे उसके अंदरूनी भाग में गंभीर चोट आई थी। उसे 108 एम्बुलेंस से ईलाज हेतु सीएचसी मुलताई ले जाया गया था। जहां से हालत गंभीर होने जिला अस्पताल बैतूल रैफर किया गया था। ईलाज के दौरान 26 अगस्त की सुबह 3.15 बजे सुबह मृत्यु हो गई थी।

पत्नी की मृत्यु होने के पश्चात आरोपी रंगया मौके से फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम को फरार आरोपी रंगया यदुवंशी के ग्राम लोनी तहसील वरूड़ जिला अमरावती में होने की सूचना मिली। इस पर मौके पर जाकर तलाश करने पर आरोपी रंगया पिता किशना यदुवंशी उम्र 47 साल मिल गया। जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आमला न्यायालय में पेश किया गया। देखें वीडियो…

Related Articles

Back to top button