देश/विदेश अपडेटबैतूल जिला अपडेटब्रेकिंग न्यूजलाइव समाचार

comet star : गुरुवार की रात आसमान में नजर आई अनूठी आकृति, उत्सुकता के साथ किए दीदार

comet star: unique shape seen in the sky on thursday night, watched with curiosity

◼️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

बैतूल जिले के खेड़ी सांवलीगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में गुरुवार की रात करीब 8 बजे ग्रामीणों आसमान में अद्भुत खगोलीय घटना देखी। जानकार इसे पुच्छल तारा बता रहे हैं। ग्रामीणों ने इसका बाकायदा वीडियो भी बनाया और फोटो भी ली।

जानकारी के अनुसार ताप्ती नदी के किनारे बारालिंग के पास स्थित ग्राम सिहार एवं बारामहू गांव में 2 फरवरी की रात 8 बजे ग्रामीणों ने आसमान में पुच्छल तारा देखा। ग्राम के नंजू उइके, मंगल उइके ने अपने मोबाइल में उस आकृति की तस्वीर भी ली। वह हरे रंग का पुच्छल तारा था। वह कुछ सेकेण्ड तक आसमान में दिखलाई दिया।

ग्रामीणों ने फोन लगाकर इस संवाददाता से भी कहा वे भी देख सकते हैं। लेकिन वह पुच्छल तारा इस खेड़ी क्षेत्र में नहीं दिखलाई दिया। समीप के ठेस्का गांव से भी हरा पुच्छल तारा दिखलाई देने की खबरें मिली है। जिसे देखकर ग्रामीण आश्चर्य चकित है।

देवठान से नितिन यादव ने बताया कि उन्हें आसमान में शाम 7.12 बजे यह आकृति नजर आई। उनके साथ ही अन्य ग्रामीणों ने भी यह आकृति देखी। उन्होंने इसकी फोटो लेने के साथ ही वीडियो भी बनाया। यह फोटो और वीडियो उन्होंने बैतूल अपडेट को भी उपलब्ध कराए हैं। नीचे देखे वीडियो…

Related Articles

Back to top button