MP Free Laptop Yojana 2024: 12वीं में इतने प्रतिशत लाने वाले स्‍टूडेंट्स को मिलेगा फ्री लैपटॉप, जल्‍द करें अप्‍लाई…

MP Free Laptop Yojana 2024: मध्य प्रदेश में 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुका है। रिजल्‍ट जारी होते हि इस साल भी टॉपर्स को सरकार की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें टॉपर्स को मोबाइल, कैश और लैपटॉप दिया जा सकता है। यही नहीं इस साल 12वीं में 60 पर्सेंट नंबर वालों को भी फायदा मिल सकता है। इससे पहले पहले पात्रता मानदंड 75 प्रतिशत या उससे अधिक था लेकिन अब 60 प्रतिशत कर दिया गया है। बता दें कि सरकार ने पिछले साल 2023 में घोषणा की थी कि सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर प्राप्त करने पर लैपटॉप मिलेगा।

एमपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 लाभ (MP Free Laptop Yojana 2024)

इस योजना के अंतर्गत स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं। लैपटॉप खरीदने के लिए राज्य सरकार हर योग्य छात्र को 25 हजार रुपये देती है। यह राशि ऐसे बच्चों के लिए काफी सहयोगी साबित होती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और लैपटॉप खरीदने में असमर्थ हैं। लैपटॉप की सहायता से छात्र अपनी पढ़ाई को आसान बना सकते हैं। लैपटॉप पर नोट्स बनाने से लेकर ऑनलाइन क्लास अटेंड करने का काम सरलता से किया जा सकता है। लैपटॉप और इन्टरनेट की मदद से छात्र देश दुनिया की सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं। इसके साथ ही नयी स्किल्स सीखना, रोजगार के नए अवसर तलाशना, आदि काम में भी मदद मिलेगी।

पात्रता और आवश्यक दस्तावेज (MP Free Laptop Yojana 2024)

MP Free Laptop Scheme के लिए आवेदन करने के लिए छात्र/छात्रा मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। इस योजना के लिए सिर्फ वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने राज्य में स्थापित किसी भी सरकारी स्कूल से 12वीं पास की हो। इस योजना के लिए योग्य होने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों के साथ पास करना जरूरी है। वही, सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 85 प्रतिशत या अधिक अंक लाने पर ही इस योजना का लाभ मिलेगा। आवेदनकर्ता छात्र या छात्रा के परिवार की सालाना आय साठ हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन (MP Free Laptop Yojana 2024)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्र को इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर मौजूद शिक्षा पोर्टल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल के पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां आपको लैपटॉप वितरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद Laptop Distribution Scheme for Meritorious Students के पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • इस पेज पर आप इस योजना के लिए अपनी पात्रता जाँच सकते हैं और साथ ही अपना आवेदन भी कर सकते हैं।

भुगतान स्थिति की जांच करने के चरण

  • एमपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि की भुगतान स्थिति जाँचने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर प्रवेश करना होगा।
  • होमपेज खुलने के बाद आपको शिक्षा पोर्टल पर क्लिक करना होगा ताकि आप आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकें।
  • अब शिक्षा पोर्टल का पेज खुलने के बाद आपको लैपटॉप वितरण के ऑप्शन पर जाना होगा और आप फ्री लैपटॉप योजना के वेबपेज पर पहुँच जाएंगे।
  • यहां आप सरकार द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि की ई-भुगतान की स्थिति जांच सकते हैं और सभी अपडेट पा सकते हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment